संबंधित खबरें
'उसने मुझे ड्रग्स दिया, कार में मेरे साथ…', कंगना के साथ इस शख्स ने की थी ऐसी घिनौनी हरकत, खुद आपबीती बताती नजर आईं अदाकारा
इंडस्ट्री का वो सुपरस्टार जिसके दीदार के लिए अपनी शादी में राज कपूर की पत्नी पर्दे से आ गईं थीं बाहर, गुस्से से तिलमिला गए थे शो मैन, जिंदगी भर नहीं देखा था चेहरा
कपूर खानदान की नई बहू बनीं अलेखा आडवाणी, पति आदर संग समंदर किनारे लिपलॉक करते शेयर किया वीडियो
IIFA Awards 2025: IIFA अवॉर्ड्स से जगमगाएगा गुलाबी शहर, जयपुर में लगेगा बॉलीवुड के सितारों का जमावड़ा
इस बॉलीवुड विलेन ने विजय माल्या को धूल चटा खड़ा किया भारत का तीसरा सबसे बड़ा बीयर ब्रांड, आज है 100 करोड़ का एम्पायर
बेटे का नाम तैमूर रख फूट-फूट कर रोईं थीं करीना, सालों बाद बताई लाडले के नाम की असली वजह
India News (इंडिया न्यूज़), Deepika Padukone Airport Look: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं। सोशल मीडिया पर दीपिका काफी एक्टिव रहता हैं और अपने प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ तक के अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने स्टाइल को लेकर भी दीपिका पादुकोण काफी मशहूर हैं। उनके लुक की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा होती है। फिर वो चाहे उनका रेड कार्पेट लुक हो या फिर कोई आउटिंग ड्रेस ही क्यों न हो। समर लुक से लेकर उनके विंटर की लड़कियां दीवानी है।
अब हाल ही में बुधवार, 29 नवम्बर को एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। इस दौरान उनका विंटर लुक देखने को मिला, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को बुधवार, 29 नवम्बर की सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान दीपिका अपने विंटर लुक में नजर आई। उनके लुक की बात करें तो वो व्हाइट हाई नेक टॉप को ब्लैक कलर की जींस और ब्राउन बूट्स के साथ पर्पल जैकेट कैरी की हुई थी। इसी के साथ उन्होंने ब्राउन कलर का बैग भी कैरी किया हुआ था। खुले बाल और ब्लैक सनग्लासेस से दीपिका ने अपने लुक को पूरा किया।
इस क्लासी पीस में मोनोग्रामेड कैनवास एक्सेंट के साथ-साथ उस ब्रांड टच के लिए एलवी टैब भी था, जो इसे लगभग 4,15,000 रुपये की कीमत का है। इसके अलावा पूरी तरह से बछड़े के चमड़े से बना यह बैग स्पेन का हैंडमेड था और इसकी कीमत लगभग 1,72,520 रुपये है। 90,774 रुपये की कीमत वाले ग्लासी एंकल लेंथ जियानविट्टो रॉसी बूट्स के साथ क्लासी एयरपोर्ट पहनावा, जिसने पूरी तरह से उनके अविश्वसनीय रूप से उत्तम दर्जे के एयरपोर्ट पोशाक को एक सामंजस्यपूर्ण अपील दी।
दीपिका पादुकोण का ये वीडियो सामने आते ही फैंस भी अपने रिएक्शन दे रहें हैं। इस वीडियो को लाइक करने के साथ फैंस जमकर कमेंट कर रहें हैं। एक फैन ने लिखा, ‘क्वीन ऑफ हार्ट।’ दूसरे फैन ने लिखा, ‘जस्ट लुकिंग ए वॉव।’ तीसरे फैन ने लिखा, ‘मेरी हमेशा से पसंदीदा दीपू।’ तो कई फैंस ने इस वीडियो के कमेंट सेशन में हार्ट वाले इमोजी ड्रोप किए हैं।
दीपिका पादुकोण के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘फाइटर’ में नजर आएंगीं। इसके अलावा प्रभास के साथ ‘कल्कि 2898 एडी’ और अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ में नजर आने वाली हैं। बता दें कि बीते दिनों एक्ट्रेस ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी। कहा जा रहा है कि वो फिल्म में अजय देवगन की बहन का किरदार निभाएंगी।
Read Also:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.