संबंधित खबरें
नहीं रहें मशहूर फिल्ममेकर श्याम बेनेगल, 90 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
लौट रहा है 'पाताल लोक' का का राक्षस, फूटी आंख…टूटा हुआ सींघ, तस्वीर देखकर कांप जाएगी रूह
कौन ये पाकिस्तानी? जिसने बना दिया करीना कपूर का मजाक, भड़के फैंस ने मचाया बवाल
पीवी सिंधू की शादी की पहली फोटो आई सामने, इन्हें बनाया हमसफर; यहाँ और इस दिन होगा रिसेप्शन
Allu Arjun को सजा देने के चक्कर में उनके 2 बच्चों के साथ हुआ पाप, 6 हैवानों की करतूत सुनकर फटी रह जाएंगी आंखें
‘ज्यादा ऊंची उड़ान मत भरिए, नहीं तो…’, अल्लू अर्जुन को लेकर ये क्या बोल गए ACP Vishnu Murthy? सुनकर फैंस हो गए आगबबूला
India News (इंडिया न्यूज़), Dipika Surprise For Sohaib, दिल्ली: टीवी के पॉपुलर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के प्यार की हर कोई सराहना देता है। वहीं हाल ही में कपल की जिंदगी में खुशहाली आ गई है। उनके बेटे रूहान के घर में आने के बाद से ही कपल काफी ज्यादा खुशी और उत्साह से भर चुका है। वही एक प्यारी पत्नी होने के नाते दीपिका ने हाल ही में अपने पति शोएब इब्राहिम को उनके शो ‘अजूनी’ के एक साल पूरे होने पर स्पेशल सरप्राइज दिया है।
दीपिका के लेटेस्ट ब्लॉग में देखा जा सकता है कि कैसे वे अपने पति के लिए सरप्राइज प्लान कर रहे हैं। इसकी झलक दिखाते हुए दीपिका काफी एक्साइटेड नजर आ रही है। वहीं तैयारी के लिए उनके भाई बहन रेहान और रिज़ा उनकी मदद करते हुए ब्लॉग में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही बता दे की सरप्राइज के बारे में बात करते हुए दीपिका ने शोएब की दिलचस्पी को भी साझा किया है।
उन्होंने कहा, “उनके पास तीन दिनों के लिए 9-9 घंटों के प्रॉपर शिफ्ट हैं, क्योंकि शो के लिए महत्वपूर्ण सीन की शूटिंग होनी है। शोएब देर से घर आएंगे, क्योंकि उन्होंने पहले जिम जाने और फिर घर आने की योजना बनाई है। सरप्राइज की तैयारी के लिए हमारे पास पर्याप्त समय है।”
बता दे कि ब्लॉग में दिखा जा सकता है कि दीपिका ने कैसे रेहान और रिज़ा को गुब्बारों में हवा भरने के काम पर लगा दिया और साथ ही सोहेब की बड़ी सी तस्वीर वाला पोस्टर लगाने के लिए भी कहा, इसके साथ ही उन्होंने अपने पति के लिए सरप्राइज केक और गुलदस्ते भी तैयार रखें।
उन्होंने पूरे घर को लाल गुब्बारों से सजाया और यूनिक पोस्टर भी लगाए लेकिन दीपिका का यह सरप्राइज फेल हो गया क्योंकि शोएब सेट से जल्दी घर वापस आ गए थे। उन्होंने आज अपने जेम को भी स्केप कर दिया था। जिस वजह से दीपिका ने बताया कि वह हमेशा 11 बजे आते हैं लेकिन आज रात वह 9 बजे ही घर वापस आ गए, इसके साथ ही दीपिका ने बताया कि उन्होंने तुरंत अपने सास को कहा कि जब तक मैं तैयारी पूरी कर लेती है तब तक वह उन्हें व्यस्त रखें।
वहीं दीपिका ने अपने पति के दिन को और भी खास बनाने के लिए अपने छोटे से बच्चे रुहान को भी वाइट कलर की ड्रेस पहनाई जिस पर शोएब का पसंदीदा टाइटल ‘तेरे वास्ते कुछ भी’ लिखा हुआ था। जब शोएब ने अपने बेटे को यह पहने हुए देखा तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं था। इस बीच दीपिका ने खुलासा करते हुए कहा, “मुझे इसे स्केच पेन से लिखना पड़ा, क्योंकि अंतिम समय में कुछ भी काम नहीं आया।”
इसके साथ ही शोएब ने बताया कि उनकी मां ने जब उन्हें नीचे रोका तब ही उनको डाउट हो गया था कि कुछ तो पक रहा है। उन्होंने अपनी अम्मी का इमोशनल ड्रामा देखते हुए दरवाजे के पास आकर खड़े हो गए हालांकि अभिनेता ने यह भी कहा कि शो अजूनी उनके लिए बेहद भाग्यशाली है, क्योंकि इससे उन्हें बहुत सारी खुशियां मिली है। उन्होंने बात करते हुए कहा, “शो ‘अजूनी’ के साथ यात्रा बेहद खास थी।
जब यह पिछले साल शुरू हुई थी, तो हमें नहीं पता था कि इतनी सारी चीजें होंगी। यह शो मेरे लिए बेहद भाग्यशाली और खास रहा है। सबा की शादी हो गई, हमने घर खरीदा और अपने बेटे का भी स्वागत किया। इस शो ने मुझे सब कुछ दिया है और हमने इस यात्रा में बहुत कुछ सीखा है और आगे बढ़े हैं।”
वही यह बात भी चर्चा में बनी रहती है कि उनका बेटा रुहान किस से ज्यादा मिलता जुलता है। तो इस पर दीपिका ने कहा कि वह उनके पिता शोएब से ज्यादा मिलता जुलता है। वही उन्होंने बताया कि जब उनके पिता जब रुहान से मिलने के लिए आए थे। तो उन्होंने भी बताया था कि उनका बेटा शोएब से मिलता है दीपिका ने यह बात करते हुए कहा, “हम चर्चा करते रहते हैं कि रुहान कैसा दिखता है और सभी ने कहा कि वह मेरे जैसा दिखता है, लेकिन आज मेरे पिता ने कहा कि वह शोएब जैसा दिखता है। शोएब, रुहान को बिगाड़ते रहते हैं और जब वह घर पर होते हैं, तो वह उससे दूर नहीं रह सकते।”
ये भी पढ़े: दयाबेन की शो में होने वाली है वापसी, असित मोदी ने शो के 15 साल पूरे होने पर दिया फैंस को गिफ्ट
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.