देवरिया कॉलेज के छात्रों का एक वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. इसमें सभी छात्र फ्रेशर पार्टी में भोजपुरी सॉन्ग पर डांस कर रहे हैं. इस वीडियो की चारों-तरफ आलोचना हो रही है. लोग तरह-तरह की राय दे रहे हैं. इसे शिक्षण संस्थान की मर्यादा के विपरीत बताया जा रहा है. जानिए आखिर ये वीडियो किस कॉलेज का है.
क्या है वायरल वीडियो ?
इंटरनेट पर वायरल हो रहा यह वीडियो देवरिया के किसी कॉलेज का है. इसमें छात्र – छात्राएं भोजपुरी गानों पर खूब झूमते-नाचते नजर आ रहे है. आपको बता दें कि यह वीडियो देवरिया जिले के संत विनोबा पीजी कॉलेज के छात्रों का है, जो शहर के एक मैरिज हॉल में अपनी फ्रेशर्स पार्टी में अश्लील गानों पर नाच रहे हैं. लड़कों-लड़कियों को बेहद ही आपत्तिजनक तरीके से डांस करते देखा जा रहा है. वीडियो सामने आने के बाद मामला चर्चा का विषय बन गया है. स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने कार्यक्रमों में अनुशासन और गरिमा बनाए रखने की जरूरत पर जोर दिया है. उनका कहना है कि भारत के भविष्य को इस तरह के आचरण की अपेक्षा नहीं की जाती. आपको बता दें कि पहले छात्रों ने कॉलेज में कार्यक्रम कराने की इजाजत मांगी थी, लेकिन परमिशन ना मिलने पर छात्रों ने मैरिज हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया.
संत विनोवा पीजी कॉलेज में फ्रेशर पार्टी का वीडियो वायरल
वीडियो में छात्र-छात्राएं अश्लील गानों पर डांस करते दिखे
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने के बाद सुर्खियों में मामला
कॉलेज प्रशासन ने तुरंत जांच कमेटी गठित की है
प्राचार्य अर्जुन मिश्रा के अनुसार यह… pic.twitter.com/UW1mauaJHy
— पत्रकार गंगेश पाण्डेय (@GangeshReporter) October 19, 2025
कमेटी कर रही जांच
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर नेटिजंस की तमाम प्रतिक्रियाएं आ रही है. कुछ कह रहे हैं कि ये शिक्षा का अपमान है. इस पूरे मामले की पड़ताल के लिए चार सदस्यों की एक विशेष टीम गठित की गई है. कॉलेज के प्रिंसिपल ने इस घटना पर चिंता प्रकट करते हुए, इसे बेहद निंदनीय और शर्मनाक बताया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर परिवारों को भी आत्ममंथन करने की जरूरत है. वहीं, छात्रों ने कॉलेज प्रशासन द्वारा ऐसी गतिविधियों को अनुमति दिए जाने के विरोध में संस्थान में ताला लगाकर अपना आक्रोश जाहिर किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए अब इसकी निष्पक्ष जांच के लिए एक जांच समिति का गठन कर दिया गया है.