Dev Anand Shah Rukh Khan: फिल्म इंडस्ट्री में काम करते-करते कलाकारों की एक दूसरे से जान पहचान बढ़ती है, स्टार्स एक दूसरे के अच्छे दोस्ट बनते हैं. वहीं जूनियर स्टार, अपने से बड़े स्टार्स से कुछ नया सीखते हैं, कलाकारों के बीच कई बार अच्छा बॉन्ड देखने को मिलता है. ऐसा खास बॉन्ड था हिंदी सिनेमा के लेजेंड्री एक्टर देव आनंद और बॉलीवुड में किंगखान कहलाए जाने वाले शाहरुख खान के बीच. दोनों का रिश्ता बेहद खास था, जो कैमरों की लाइमलाइट से बेहद दूर था. इस रिश्ते में सम्मान और प्यार था. लेकिन शाहरुख खान की एक ऐसी आदत थी, जो देव आनंद को बिल्कुल नहीं पसंद थी. आइये जानते हैं कौन सी थी वो आदत.
देव आनंद को बिल्कुल नहीं पसंद थी शाहरुख खान की एक आदत
हाल ही में देव आनंद के करीबी दोस्त मोहन चुरिवाला ने एक किस्सा याद करते हुए बताया कि देव साहब शाहरुख खान को सिर्फ सुपरस्टार नहीं, बल्कि एक अच्छे इंसान मानते थे. फिल्म पत्रकार विक्की लालवानी से बातचीत करते हुए मोहन चुरिवाला ने देव आनंद को याद किया, उन्होंने बताया कि देव आनंद और शाहरुख खान की बॉन्डिंग बेहद खास थी. देव साहब शाहरुख के काम के साथ-साथ उनकी पर्सनैलिटी की भी काफी तारीफ किया करते थे, क्योंकि वो शाहरुख मेहनती मानती और जमीन से जुड़े हुए इंसान मानते थे. इसी वजह से जब भी वो शाहरुख खान से मिलते थे, तो बड़े प्यार से मिलते थे और उन्हें कुछ बाते भी समझाते थे.
देव आनंद की बहुत इज्जत करते है शाहरुख खान
शाहरुख खान भी देव आनंद की बहुत इज्जत करते थे और उनकी हर बात को बेहद ध्यान से सुनते थे. ऐसे में एक किस्सा है साल 2009 का है. अनिल अंबानी ने रिलायंस एंटरटेनमेंट और स्टीवन स्पीलबर्ग के लिए एक जॉइंट वेंचर पार्टी रखी थी. पार्टी में देव आनंद और शाहरुख खान साथ थे, लेकिन शाहरुख उस समय सिगरेट पी रहे थे और धुआं नीचे की तरफ छोड़ रहे थे. देव साहब को उनकी यह आदत पसंद नहीं आई उन्होंने बड़े प्यार से कहा, ‘शाहरुख यार, तू इतना स्मोक क्यों करता है? तू कितना अच्छा लड़का है. इसे छोड़ दे’. देव साबह की इस बात पर शाहरुख मुस्कराए और बोले, ‘मैं कोशिश करूंगा’.
देव आनंद की बहुत इज्जत करते थे शाहरुख
एक ओर यादगार किस्सा बताते हैं, जो लंदन का है देव आनंद और मोहन चुरिवाला एक फाइव स्टार होटल में कॉफी पी रहे थे. उसी होटल में शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान अपनी दोस्त सुसैन खान के साथ बैठी थीं. गौरी जैसे ही देव साहब को देखा, तो तुरंत उनके पास चली गई और कहा, ‘हैलो सर’. देव साहब ने मुस्कराते हुए कहा, ‘हाय गौरी, कैसी हो?’. गौरी यह सुनकर हैरान हो गईं कि देव आनंद उन्हें नाम से पहचानते हैं. वो बेहद खुश हो गई और उन्होंने तुरंत शाहरुख खान को फोन करके बताया कि देव आनंद ने उन्हें पहचान लिया. चुरिवाला के अनुसार, इस बात को लेकर उस वक्त रेस्टोरेंट में अच्छा-खासा ड्रामा हो गया और सब लोग मुस्कुराने लगे.