Live
Search
Home > मनोरंजन > हमेशा के लिए टूट गई ‘जय-वीरू’ की सुपरहिट जोड़ी… आखिरी बार इस फिल्म में आई थी नजर, साथ मिलकर मचा दी थी धूम!

हमेशा के लिए टूट गई ‘जय-वीरू’ की सुपरहिट जोड़ी… आखिरी बार इस फिल्म में आई थी नजर, साथ मिलकर मचा दी थी धूम!

Dharmendra and Amitabh Bachchan Friendship: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हो गया है, उन्होंने 89 साल की उम्र में सभी को अलविदा कह दिया है. धर्मेंद्र के जिगरी दोस्त अमिताभ बच्चन को भी इस खबर से बड़ा सदमा लगा है. वो उनके अंतिम संसकार (Dharmendra Death) पर आखों में आंसू लिए नजर आए है. आज 'जय-वीरू' की सुपरहिट जोड़ी हमेशा के लिए टूट गई है.

Written By: Chhaya Sharma
Edited By: Mohd. Sharim Ansari
Last Updated: 2025-11-24 16:57:40

Dharmendra and Amitabh Bachchan Friendship:  बॉलीवुड के ‘जय-वीरू’ यानी अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की जोड़ी आज टूट गई है, क्योकि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन (Dharmendra Death) हो गया है, उन्होंने 89 साल की उम्र में सभी को अलविदा कह दिया है. इस खबर से आज हर कोई सदमे में है और उनके फैंस दुख में डूबे हुए है. वहीं धर्मेंद्र के जिगरी दोस्त कहलाए जाने वाले अमिताभ बच्चन को भी बड़ा सदमा लगा है. वो धर्मेंद्र के अंतिम संसकार पर आखों में आंसू लिए नजर आए है.

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और धर्मेंद्र (Dharmendra) ने एक साथ कई सारी फिल्मों में काम किया है और कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी बॉलीवुड के नाम की हैं. ‘जय-वीरू’ की जोड़ी, तब फेमस हुई जब  अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र ने 1975 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘शोले’ (Film Shole) में एक साथ काम किया हैं. और इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र ने जय और वीरू की भूमिका निभाई थी. फिल्म में दोनों बेहद जिगरी दोस्त थे.

यह फिल्म अपने समय की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी और इसने दोस्ती के रूप में ‘जय-वीरू’ की जोड़ी को सदा के लिए मशहूर कर दिया था. लेकिन अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की दोस्ती सिर्फ फिल्मोंतक ही सीमित नहीं थी, असल जिंदगी में भी दोनों बेहद अच्छे दोस्त माने जाते थे. 

फिल्म ‘शोले’ के बाद इस फिल्म में साथ नजर आए अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र

फिल्म “शोले” (Film Shole) के बाद अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की जोड़ी साल 1980 में रिलीज हुई फिल्म ‘राम बलराम’ में दिखी थी. इस फिल्म में बतौर लीड अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की जोड़ी आखिरी बार फैंस को देखने को मिली थी. हालांकि इसके बाद भी दोनों एक साथ कई फिल्मों का हिस्सा रहे, लेकिन बतौर लीड दोनों ने साथ में आखिरी बार इस फिल्म में काम किया था. यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.

फिल्म राम बलराम’ ने  वर्ल्डवाइड 7 करोड़ रूपय की कमाई की थी और साल 1980 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनी थी. इस फिल्म में धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन के  साथ जीनत अमान और रेखा भी नजर आए थे.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?