Dharmendra Death Update: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra Death) का 24 नवंबर को निधन हो गया है. उन्होंने 89 साल की उम्र में बीमारी के चलते इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनके निधन से पूरा परिवार सदमे में है. मौत के बाद बेटी ईशा देओल और पत्नी हेमा मालिनी सफेद कपड़ों में देखी गई हैं.
सफेद कपड़ों में नजर आईं हेमा मालिनी
धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी (Hema Malini) को सफेद कपड़ों में कार में बैठे हुए देखा गया. पूरा परिवार एक्टर के निधन से गम में डूब चुका है. धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल भी सफेद सूट में नजर आई. उन्होंने अपने डुपट्टे से मुंह छिपा रखा है. धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार पवन हंस श्मशान घाट में हुआ. धर्मेंद्र के पोते भी सफेद शर्ट में घर के बाहर नजर आए.
बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे श्मशान घाट
बता दें कि, धर्मेंद्र की तबीयत काफी समय से खराब चल रही थी. इसके बाद ही निधन की खबरे आईं. एक्टर के घर के बाद एंबुलेंस भी देखने को मिली. एक्टर के आखिरी दर्शन के लिए कई बॉलीवुड सेलेब्स भी पहुंचे. सलमान खान, शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन भी धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में पहुंचे.

कैसे हुई थी धर्मेंद्र-हेमा की मुलाकात
धर्मेंद्र और हेमा की पहली मुलाकात साल 1965 में फिल्म आसमान महल के प्रीमियर के दौरान हुई थी. इसके बाद दोनों एक साथ साल 1970 में फिल्म ‘तुम हसीं मैं जवां‘ में नजर आए. शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र हेमा की खूबसूरती और सादगी पर फिदा हो गए. हेमा भी धर्मेंद्र से इम्प्रेस हो गईं. लेकिन वह हमेशा उनके शादीशुदा होने के कारण उनसे दूरी बनाकर रखती थीं. एक इंटरव्यू में हेमा ने कहा था कि, जब मैंने धर्मेंद्र को पहली बार देखा तो मैंने मन में सौचा कि मैं इतने ही हैंडसम इंसान से शादी करूंगी. लेकिन मैंने धरम जी से शादी के बारे में उस वक्त कभी नहीं सोचा था. क्योंकि वह पहले से शादीशुदा थे. लेकिन इसके बाद भी वह मुझे पति के रुप में मिले.