Live
Search
Home > मनोरंजन > Dharmendra Net Worth: कितनी है धर्मेंद्र की कुल संपत्ति? पीछे छोड़ गए करोड़ों की दौलत, फार्महाउस में पहली पत्नी संग रहते थे दिग्गज एक्टर

Dharmendra Net Worth: कितनी है धर्मेंद्र की कुल संपत्ति? पीछे छोड़ गए करोड़ों की दौलत, फार्महाउस में पहली पत्नी संग रहते थे दिग्गज एक्टर

Dharmendra Net Worth: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र इस दुनिया को अलविदा कहकर जा चुके हैं. एक्टर अपने पीछे करोड़ों की नेटवर्थ छोड़ गए हैं. आइए आपको उनकी नेटवर्थ बताते हैं.

Written By: Mohammad Nematullah
Last Updated: November 24, 2025 14:35:48 IST

Dharmendra Net Worth: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर धर्मेंद्र का निधन हो गया है. एक्टर लंबे समय से बीमार चल रहें थे. धर्मेंद्र के जाने से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. फैंस को यकीन नहीं हो रहा कि उनके पसंदीदा एक्टर अब उनके बीच नहीं रहे. 89 साल की उम्र में भी धर्मेंद्र एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव थे. उनकी आखिरी फिल्म अगले महीने रिलीज होने वाली है. धर्मेंद्र ने दशकों तक इंडस्ट्री पर राज किया और अपनी मेहनत से करोड़ों की दौलत कमाई.

कितनी है नेटवर्थ

धर्मेंद्र ने अपनी मेहनत और टैलेंट से अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उनकी फिल्म लोगों को बहुत पसंद की गई. एक रिपोर्ट के मुताबिक, धर्मेंद्र के पास ₹450 करोड़ (US$4.5 बिलियन) की प्रॉपर्टी थी. उनके पास करोड़ो की प्रॉपर्टी थी. वह अपने फार्महाउस में रहते थे. जहां से वह अक्सर सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर करते थे.

कैसा था फार्महाउस?

धर्मेंद्र का फार्महाउस बहुत शानदार था. यह लोनावाला खंडाला में 100 एकड़ में फैला हुआ था. इसमें सारी सुख-सुविधाएं थी. धर्मेंद्र वहां खेती भी करते थे. जिसकी झलक वे अक्सर अपने फैंस को दिखाते रहते थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मेंद्र के शानदार फार्महाउस की कीमत करीब 120 करोड़ रुपये आंकी गई है. धर्मेंद्र के बेटे बॉबी ने एक बार बताया था कि धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर के साथ फार्महाउस पर रहते थे. बॉबी ने कहा कि “लोगों को लगता है कि मेरे पापा फार्महाउस पर अकेले रहते है. यह सच नहीं है. मेरी मां भी उनके साथ रहती है. वे दोनों खंडाला में रहते है. मम्मी-पापा साथ में है. मेरे मम्मी-पापा को फार्महाउस पर रहना बहुत पसंद है. वे अब बूढ़े हो गए है. उन्हें वहां आराम महसूस होता है. वहां का मौसम और खाना अच्छा है.”

उन्हें लग्जरी कारों का शौक था

धर्मेंद्र के पास कई लग्जरी कारें भी थीं. उनके कलेक्शन में मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास, मर्सिडीज-बेंज SL500 और लैंड रोवर रेंज रोवर जैसी महंगी कारें शामिल है. लेकिन उनकी पसंदीदा कार 65 साल पुरानी फिएट थी.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?