Live
Search
Home > मनोरंजन > धर्मेंद्र को पद्मविभूषण मिलने पर देओल परिवार खुश, सनी देओल ने सौतेली बहनों के साथ अनबन की अफवाहों पर दिया ‘करारा जवाब’

धर्मेंद्र को पद्मविभूषण मिलने पर देओल परिवार खुश, सनी देओल ने सौतेली बहनों के साथ अनबन की अफवाहों पर दिया ‘करारा जवाब’

देओल परिवार में दरार की अफवाहों के बीच सनी देओल ने सौतेली बहनों ईशा देओल और अहाना देओल के साथ फोटो पोस्ट की है, जो धर्मेंद्र को मरणोपरांत पद्म विभूषण मिलने के बाद तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Written By: Shivangi Shukla
Last Updated: January 26, 2026 11:56:34 IST

Mobile Ads 1x1

देओल परिवार में दरार की अफवाहों के बीच सनी देओल की सौतेली बहनों ईशा देओल और अहाना देओल के साथ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. धर्मेंद्र के निधन के बाद ये देओल परिवार की पहली सार्वजनिक उपस्थिति थी.
धर्मेंद्र को मरणोपरांत पद्म विभूषण मिलने के ठीक बाद यह तस्वीरें वायरल हो गईं. इसके साथ ही परिवार में दरार पड़ने की अफवाहों पर भी लगाम खिंच गयी.

धर्मेंद्र को मरणोपरांत सम्मान

बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर 2025 को मुंबई स्थित उनके निवास पर हृदय रोग से हुआ था. वह 89 वर्ष के थे और लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे. पंजाब के नसराली में जन्मे धर्मेंद्र ने 1960 में दिल भी तेरा हम भी तेरे से डेब्यू किया. 65 वर्षों के करियर में, उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया, और हिंदी सिनेमा में सबसे अधिक हिट फिल्मों में अभिनय करने का रिकॉर्ड उनके नाम है. उन्हें पहली बार 1960 के दशक के मध्य में आई मिलन की बेला, फूल और पत्थर और आये दिन बहार के जैसी फिल्मों से विशेष लोकप्रियता मिली. 
26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस पर उन्हें मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. उनकी पत्नी हेमा मालिनी ने कहा, “यह सम्मान उन्हें पहले मिलना चाहिए था.” हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें अपने पति पर गर्व है. धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ जनवरी 2026 में रिलीज हुई थी.

परिवार की पहली संयुक्त उपस्थिति

बीते शनिवार को मुंबई के गेटी गैलेक्सी थिएटर में ‘बॉर्डर 2’ के स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान सनी, ईशा और अहाना साथ नजर आए. सनी ने दोनों बहनों के कंधों पर हाथ रखकर पोज भी दिया. 
फिल्म हॉल में सनी अहान शेट्टी के साथ पहुंचे थे, जहां फैंस ने उनका स्वागत किया था. भीड़ उनका नाम चिल्ला रही थी और जोश से तालियां बजा रही थी. धर्मेंद्र के निधन के बाद परिवार की यह पहली सार्वजनिक उपस्थिति थी. 

दरार की अफवाहें 

देओल परिवार में लंबे समय से सनी-बॉबी (प्रथम पत्नी प्रकाश कौर के बेटे) और ईशा-अहाना (हेमा मालिनी की बेटियां) के बीच दरार की चर्चा थी. धर्मेंद्र के निधन के बाद अलग-अलग प्रार्थना सभाएं और जन्मदिन समारोह ने इन अफवाहों को और हवा दी. सनी की बहनों के साथ यह तस्वीर अफवाहों पर विराम लगाने जैसी लगी. मीडिया ने इसे ‘सटल मैसेज’ बताया, जो फैमिली के अभी भी साथ होने को दर्शाती है. फैंस ने भी सोशल मीडिया पर इन फोटोज़ की जमकर तारीफ की.

बॉर्डर 2 का कनेक्शन

बॉर्डर 2 फिल्म के क्रेडिट्स की शुरुआत में सनी देओल को “धर्मेंद्र का बेटा” के रूप में पेश किया गया है, जिसकी लोग बेहद तारीफ कर रहे हैं.  ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है. बॉर्डर 2 में सनी के साथ यहां अहान शेट्टी, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में हैं.

MORE NEWS