India News (इंडिया न्यूज़), Dharmendra Misses Rishi Kapoor After Raha Face Revealed: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का तीन साल पहले दुनिया को अलविदा कहना हर किसी की आंखें नम कर गया था। उनके परिवार के साथ-साथ फैंस की आंखें भी नम हो गई थीं। ऋषि कपूर के नाम का जिक्र जब भी रणबीर कपूर या उनकी पत्नी नीतू सिंह (Neetu Singh) करती हैं, तो उनके चाहने वाले उन्हें याद करने लगते हैं। फिल्मी सितारे भी कई मौकों पर ऋषि कपूर को याद कर चुके हैं।
हाल ही में एक बार फिर से फैंस भावुक हो गए, जब उन्होंने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की बेटी राहा (Raha) की पहली झलक देखी। जैसे ही राहा सामने आई, बस हर किसी के मुंह से यह निकला कि ये बिल्कुल ऋषि कपूर की तरह दिखती है। फैंस के बाद अब एक्टर धर्मेंद्र (Dhamendra) भी राहा की एक झलक देखकर काफी इमोशनल हो गए हैं।
धर्मेंद्र ने ऋषि कपूर की शेयर की फोटो
आपको बता दें कि दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह ट्विटर पर अपने फैंस के साथ अपनी पुरानी यादों को ताजा करते रहते हैं। हाल ही में धर्मेंद्र ने अपने एक्स (ट्विटर) पर ऋषि कपूर की एक वीडियो शेयर की है। धर्मेंद्र ने जो पोस्ट शेयर किया है, वो एक इंस्टाग्राम पर फैन ने शेयर किया है, जिसने वीडियो में ऋषि कपूर, राहा और राज कपूर की फोटोज कोलाज में लगाई और उसके साथ एक वॉइस ओवर लगाया है, जिसे एक्टर ने भी शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा, “यादों की याद, जब आ जाती है।”
क्रिसमस पर रणबीर-आलिया ने राहा का दिखाया था चेहरा
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा का जन्म 6 नवंबर 2022 में हुआ था। इस साल वो एक साल की पूरी हो चुकी हैं। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी राहा के 1 साल का होने के बाद क्रिसमस के खास मौके पर सबसे उन्हें रूबरू करवाया। बता दें कि रणबीर और आलिया इस वक्त अपनी बेटी के साथ नए साल का जश्न मनाने के लिए बाहर गए हुए हैं।
Read Also:
- Ram Gopal Varma ने ‘सिर’ पर 1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित होने पर दर्ज की शिकायत । Ram Gopal Varma files complaint after Rs 1 crore reward announced on ‘Head’ (indianews.in)
- Indian Street Premier League: Akshay Kumar ने शेयर की क्रिकेट टीम श्रीनगर की जर्सी, मैदान में कमाल दिखाते आएंगे नजर । Indian Street Premier League: Akshay Kumar shares cricket team Srinagar’s jersey (indianews.in)
- Sara Tendulkar: ब्लैक साड़ी पहने गॉर्जियस लुक में सारा तेंदुलकर ने दिए पोज़, बैकलैस ब्लाउज ने बढ़ाई हॉटनेस । Sara Tendulkar: Sara Tendulkar posed in a gorgeous look wearing a black saree, backless blouse enhanced hotness (indianews.in)