Dhurandar 2 : अगर आप एक्शन फिल्मों के शौकीन है, तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. सुपरस्टार रणवीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ के दूसरे भाग को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. फिल्म के मेकर्स ने इसके सीक्वल का नाम तय कर लिया है, जो अब ‘धुरंधर द रिवेंज’ होगा. इस फिल्म का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है और अब इसकी रिलीज से जुड़ी अहम जानकारियां भी बाहर आ गई है.
सेंसर बोर्ड ने टीजर को दी मंजूरी
सोमवार, 19 जनवरी को फिल्म के टीजर को सेंसर बोर्ड (CBFC) के पास भेजा गया था. खबर है कि बोर्ड ने 1 मिनट से लंबे इस टीजर को देख लिया है और इसे ‘A’ (एडल्ट ओनली) सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है. आपको बता दें कि इस फिल्म के पहले भाग को भी बहुत ज्यादा हिंसा और खून-खराबे वाले सीन की वजह से ‘ए’ सर्टिफिकेट ही मिला था. इसके बावजूद फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.
‘बॉर्डर 2’ के साथ दिखेगी पहली झलक
फिल्म के टीजर को देखने के लिए फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. सनी देओल की बड़ी फिल्म ‘बॉर्डर 2’, जो 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, उसी के साथ ‘धुरंधर द रिवेंज’ का टीजर भी बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा. सिनेमाघरों में दिखाने के कुछ समय बाद इसे यूट्यूब और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज कर दिया जाएगा. दिलचस्प बात यह है कि फिल्म का पहला पार्ट अभी भी कई सिनेमाघरों में चल रहा है.
बॉक्स ऑफिस पर होगी ‘यश’ से टक्कर
‘धुरंधर द रिवेंज’ 19 मार्च को रिलीज होने वाली है. इसी दिन साउथ के सुपरस्टार यश (KGF फेम) की फिल्म ‘टॉक्सिक’ भी रिलीज हो रही है. यानी बॉक्स ऑफिस पर दो बड़े सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त क्लैश देखने को मिलेगा. जहां ‘टॉक्सिक’ का टीजर पहले ही विवादों और चर्चा में है, वहीं ‘धुरंधर’ की अपनी एक अलग फैन फॉलोइंग है.
कमाई के मामले में नंबर-1
रणबीर कपूर की ‘धुरंधर’ भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल है. इस फिल्म ने अकेले भारत में ही लगभग 879.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. अगर पूरी दुनिया की बात करें, तो यह ‘दंगल’ के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है, जिसने वर्ल्डवाइड 1328.23 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.