Live
Search
Home > मनोरंजन > पुलिस की हिरासत में रहमान डकैत का रसोइया अखलाक, शादी का झांसा देकर 10 साल से बलात्कार कर रहा था ‘धुरंधर’ का ये अभिनेता

पुलिस की हिरासत में रहमान डकैत का रसोइया अखलाक, शादी का झांसा देकर 10 साल से बलात्कार कर रहा था ‘धुरंधर’ का ये अभिनेता

धुरंधर में रसोइये का किरदार निभाने वाले अभिनेता नदीम पुलिस हिरासत में हैं. एक्टर पर एक 41 वर्षीय महिला ने शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है.

Written By: Shivangi Shukla
Last Updated: 2026-01-26 10:08:58

Mobile Ads 1x1

धुरंधर फिल्म में रहमान डकैत के बेटे को जहर देने वाले रसोइया अखलाक तो आपको याद ही होगा. इस किरदार को निभाया था अभिनेता नदीम ने, जो इस समय पुलिस की हिरासत में हैं. 
मुंबई पुलिस ने ‘धुरंधर’ फिल्म के अभिनेता नदीम खान को गिरफ्तार किया है. उन पर एक घरेलू कामगार महिला के साथ शादी का झांसा देकर करीब 10 साल तक बलात्कार करने का आरोप है.

क्या है पूरा मामला? 

अभिनेता नदीम पर एक 41 वर्षीय महिला ने बलात्कार करने का आरोप लगाया है. पीड़िता 41 वर्षीय घरेलू कामगार है, जो पहले भी कई अभिनेताओं के घरों में काम कर चुकी हैं. 2015 में नदीम खान से उसकी मुलाकात हुई और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं. 
पीड़िता का आरोप है कि खान ने उस महिला से शादी का वादा किया और इसी आश्वासन पर उसके साथ उसके घर और वर्सोवा स्थित अपने निवास पर शारीरिक संबंध बनाए. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह सालों तक इस भरोसे पर चुप रही, लेकिन जब खान ने शादी से इनकार कर दिया तब उसने वर्सोवा पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज की.
चूंकि पहली घटना मालवणी पुलिस क्षेत्र में हुई और पीड़िता वहीं रहती है, इसलिए जीरो एफआईआर ट्रांसफर कर मालवणी थाने में केस दर्ज हुआ। 

पुलिस कार्रवाई

मालवणी पुलिस ने गुरुवार (23 जनवरी 2026) को नदीम खान को गिरफ्तार कर लिया. वह फिलहाल पुलिस हिरासत में है. पुलिस भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है. पूछताछ में सबूत जुटाए जा रहे हैं. अधिकारियों ने कहा कि जांच प्रारंभिक चरण में है और आगे की कानूनी कार्रवाई सबूतों पर निर्भर करेगी.

कौन हैं नदीम खान?

नदीम खान हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘धुरंधर’ में अखलाक नामक किरदार में नजर आए थे, जो राहमान डाकू का रसोइया था. इसके पहले वह ‘वध’ जैसी फिल्मों में भी सहायक भूमिका निभा चुके हैं, साथ ही विज्ञापनों और थिएटर में सक्रिय रहे हैं. एक्टर नदीम सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं और कई अभिनेताओं के साथ फोटो शेयर करते रहते हैं

MORE NEWS