Dhurandhar Box Office Collection Day 6: 5 दिसंबर से बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ एक ही नाम गूंज रहा है ‘धुरंधर-धुरंधर’, लेकिन साल 2025 का असली ‘धुरंधर’ रणवीर सिंह को नहीं, बल्कि विकी कौशल को माना जा रहा है. रिलीज के पहले ही दिन से रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल स्टारर ‘धुरंधर’ सिनेमाघरो में छाई हुई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई भी कर रही है. लेकिन बेहतरीन कमाई के बाद भी ये फिल्म इस साल की बड़ी फिल्मों में से एक ‘छावा’ को पीछे नहीं छोड़ पा रही है. छठे दिन की कमाई के मामले में भी ‘धुरंधर’ से आगे विकी कौशल की ‘छावा’ है.
‘धुरंधर’ की रिलीज का आज 7वां दिन है और फिल्म की रिलीज के छठे दिन के कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर की ‘धुरंधर’ ने छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर 26.50 करोड़ का कारोबार किया है. हालांकि ये फिलहाल शुरुआती आंकड़े हैं, इनमें थोड़ा बहुत इजाफा हो सकता है. इसी के साथ फिल्म का अब तक का टोटल कलेक्शन 180 करोड़ पहुंच गया है. यानी भारत में ‘धुरंधर’ ने 6 दिन के अंदर 180 करोड़ की कमाई कर ली है.
‘धुरंधर’ ने खाई ‘छावा’ से मात
वहीं बात करें साल 2025 की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म ‘छावा’ की तो इसका रिकोर्ड फिलहाल रणवीर नहीं तोड़ पाए हैं. ‘छावा’ ने रिलीज के छठे दिन 32 करोड़ की शानदार कमाई की थी, जिसके साथ ही विकी कौशल की फिल्म का 6 दिन का टोटल कलेक्शन 197.75 करोड़ हो गया था. यानी ‘छावा’ की कमाई का ग्राफ रणवीर की ‘धुरंधर’ से काफी बेहतर माना जा सकता है. हालांकि वीकेंड पर ‘धुरंधर’ से और भी बेहतर की उम्मीद की जा रही है.
रणवीर ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
इतना ही नहीं रणवीर की ‘धुरंधर’ अब उनकी चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इस फिल्म ने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने बॉक्स ऑफिस पर 153.55 करोड़ का कलेक्शन किया था, जिसे अब ‘धुरंधर’ने काफी पीछे छोड़ दिया है. हालांकि जल्द ही ‘धुरंधर’ कमाई के मामले में ‘बाजीराव मस्तानी’ से भी आगे निकल जाएगी.
विलेन बनकर छा गए अक्षय खन्ना
आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी ‘धुरंधर’ की हर कोई तारीफ करता हुआ नजर आ रहा है. लेकिन सबसे ज्यादा अक्षय खन्ना का काम पसंद किया जा रहा है, जिन्होंने रहमान डकैत का किरदार निभाया है. उनके चलने के स्टाइल से लेकर उनके बात करने के अंदाज तक की खूब चर्चा हो रही है. वहीं विलेन के रोल में भी अक्षय सभी सितारों पर भारी पड़ते हुए नजर आ रहे हैं.