Dhurandhar Box Office Collection Day 8: ‘धुरंधर’ की आंधी की चपेट में अब बड़ी-बड़ी फिल्में आने लगी हैं. आदित्य धर ने फिल्म के नाम पर एक ऐसा तूफान बॉक्स ऑफिस पर उतारा है, जो थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. वीकेंड की शुरुआत के साथ ही ‘धुरंधर’ ने अपना ऐसा रंग दिखाया है कि सलमान खान, शाहरुख खान, रणबीर कपूर और विकी कौशल की फिल्मों के लिए भी अब खौफ पैदा हो गया है. रिलीज के 8वें दिन ‘धुरंधर’ ने 5 बड़ी फिल्मों को धो डाला है. रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल ने अपनी दमदार अदाकारी के साथ लोगों का दिल जीत लिया है. चलिए इसी बीच फिल्म की कमाई पर एक नजर डालते हैं.
सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के अनुसार रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने रिलीज के 8वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 32 करोड़ का कारोबार किया है. इस हफ्ते में ये अब तक की फिल्म की सबसे ज्यादा कमाई है. पहले दिन जहां ‘धुरंधर’ ने 28 करोड़ के साथ शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन 32 करोड़ कमाए थे. तीसरे दिन 43 करोड़, चौथे दिन 23.25 करोड़, पांचवें दिन 27 करोड़,छठे दिन 27 करोड़, सातवें दिन भी 27 करोड़ का ही कलेक्शन किया था.
250 करोड़ से कितनी दूर है ‘धुरंधर’?
इसी के साथ ‘धुरंधर’ का अब तक का टोटल कलेक्शन 239.25 करोड़ हो गया है. वहीं रणवीर की फिल्म ने 8वें दिन की कमाई के मामले में शाहरुख की ‘पठान’ और ‘जवान’, सलमान की ‘टाइगर 3’, विकी की ‘छावा’ और रणबीर की ‘एनिमल’ को भी पछाड़ दिया है. इन 5 फिल्मों से 8वें दिन की कमाई ‘धुरंधर’ की काफी ज्यादा है. वहीं शनिवीर और रविवार के आंकड़ों से और भी ज्यादा की उम्मीदें की जा रही हैं.
5 फिल्मों को 8वें दिन ‘धुरंधर’ ने धो डाला
- पठान – साल 2023 में शाहरुख खान ने ‘पठान’ के जरिए 4 साल बाद कमबैक किया था. इस फिल्म के जरिए सुपरस्टार ने पहली बार 1000 करोड़ का कारोबार किया था. हालांकि रिलीज के 8वें दिन ‘पठान’ ने महज 18.25 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- जवान – फिल्म ‘जवान’ साल 2023 में ही बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. शाहरुख के अब तक के करियर की ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इसका कलेक्शन 1000 करोड़ से भी ज्यादा है. वहीं रिलीज के 8वें दिन ‘जवान’ ने 25.6 करोड़ ही कमाए थे.
- एनिमल – साल 2023 के अंत में रणबीर कपूर ‘एनिमल’ लेकर दर्शकों के बीच हाजिर हुए थे. इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था और फिल्म का टोटल कलेक्शन 900 करोड़ से पार था. लेकिन 8वें दिन ‘एनिमल’ भी ‘धुरंधर’ से कमाई के मामले में मात खा बैठी है. ‘एनिमल’ ने 8वें दिन 22.95 करोड़ का कारोबार किया था.
- टाइगर 3 – सलमान खान ‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी का तीसरे पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर 464 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था. हालांकि सलमान की ‘टाइगर 3’ ने रिलीज के 8वें दिन बॉक्स ऑफिस पर महज 12.6 करोड़ ही कमाए थे.
- छावा – साल 2025 में धूम मचाने वाली फिल्म ‘छावा’ भी 8वें दिन की काई के मामले में ‘धुरंधर’ से पीछे छूट गई है. विकी कौशल की इस फिल्म ने 807 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. लेकिन 8वें दिन ‘छावा’ ने 23.5 करोड़ का ही कारोबार किया था.