Live
Search
Home > मनोरंजन > Dhurandhar Box Office: ‘धुरंधर’ की हो गई चांदी-चांदी! 9वें दिन कर डाली सबसे ज्यादा कमाई, 300 करोड़ से बस इतना दूर

Dhurandhar Box Office: ‘धुरंधर’ की हो गई चांदी-चांदी! 9वें दिन कर डाली सबसे ज्यादा कमाई, 300 करोड़ से बस इतना दूर

Dhurandhar Box Office Collection Day 9: 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बारिश कर दी है. रिलीज के 9वें दिन फिल्म ने अब तक सबसे ज्यादा कमाई करके दिखाई है और एक नया रिकॉर्ड भी बना लिया है.

Written By: Sweety Gaur
Last Updated: December 14, 2025 09:37:33 IST

Dhurandhar Box Office Collection Day 9: ‘धुरंधर’ दूसरे वीकेंड पर भी ताबड़तोड़ कमाई करती हुई नजर आ रही है. रणवीर सिंह की फिल्म ने नौवें दिन जबरदस्त उछाल दर्ज किया है. ‘धुरंधर’ ने 9वें दिन की कमाई से मेकर्स और स्टार कास्ट के होश उड़ा दिए हैं. फिल्म को दर्शकों का भर-भरकर प्यार मिल रहा है. फिल्म की कमाई आसमान छूती हुई नजर आ रही है. अब इस जासूसी थ्रिलर फिल्म के मेकर्स को इसके 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने की उम्मीद हो गई है. 

सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के अनुसार,’धुरंधर’ ने अपने दूसरे शनिवार को 53 करोड़ का छप्परफाड़ कलेक्शन किया है. इतना ही नहीं इस फिल्मने एक नया रिकॉर्ड भी सेट कर दिया है. ‘धुरंधर’  पहली ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने रिलीज के 9वें दिन इतनी ज्यादा कमाई करके दिखाई है. आदित्य धर द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने कुल मिलाकर 66.09% हिंदी दर्शकों की उपस्थिति दर्ज की, और कई केंद्रों पर दिन भर लगभग हाउसफुल शो रहे. 

300 करोड़ से अब इतना दूर ‘धुरंधर’

इसकी के साथ अब ‘धुरंधर’ का टोटल कलेक्शन 9 दिन का 292 करोड़ पहुंच गया है. जाहिर सी बात है रविवार के आंकड़े सामने आने के बाद ये फिल्म 300 करोड़ से भी ज्यादा कमाई कर लेगी. वहीं नए हफ्ते में अंदाज लगाया जा रहा है कि अब ‘धुरंधर’ तीसरे शनिवार तक 500 करोड़ भी कमा सकती है. ‘धुरंधर’ ने पहले सप्ताह में 207.25 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसके बाद आठवें दिन 32.5 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन हुआ. शनिवार की बढ़ोतरी के साथ, फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन अब 292.65 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, और ग्लोबल लेवल स्तर बेहद शानदार माना जा रहा है. 

इंडस्ट्री ट्रकर्स ने बताया कि ‘धुरंधर’ सिनेमाघर ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जिनमें अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 (46 करोड़ रुपये) द्वारा बनाए गए दूसरे शनिवार के रिकॉर्ड भी शामिल हैं. ‘धुरंधर’ सिनेमाघर में शनिवार को शुक्रवार की तुलना में 55% की बढ़ोतरी दर्ज की गई, और प्रमुख सिनेमाघरों में ऑक्यूपेंसी 65-70% तक पहुंच गई. 

‘धुरंधर’ की कमाई से मेकर्स को उम्मीद

फिल्म अब अकेले दूसरे सप्ताहांत में 135 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने की स्थिति में है, जिससे इसका 10 दिनों का कुल कलेक्शन 342 करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगा. यदि यह रफ्तार बरकरार रहती है, तो ‘धुरंधर’ के दूसरे सप्ताह के अंत तक 400 करोड़ रुपये के करीब पहुंचने की उम्मीद है – मजबूत माउथ पब्लिसिटी, बार-बार देखने वाले दर्शकों और शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भारी मांग के कारण यह एक असाधारण वृद्धि होगी.

MORE NEWS