Dhurandhar Comedian Sunil Grover: पिछले सप्ताह रिलीज हुई आदित्य धर निर्देशित फिल्म ‘धुरंधर‘ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. रणवीर सिंर, अक्षय खन्ना और संजय दत्त जैसे कलाकारों से सजी फिल्म ‘धुरंधर‘ ने रिलीज के सिर्फ 8 दिन में ‘वॉर 2′ जैसी फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन भी पीछे छोड़ दिया है. बताया जा रहा है कि आने वाले समय में अगर फिल्म विकी कौशल की ‘छावा‘ का भी रिकॉर्ड तोड़ दे तो हैरानी नहीं होनी चाहिए. इस बीच फिल्म की स्टारकास्ट के बहाने कॉमेडियन और एक्टर सुनील पाल चर्चा में आ गए हैं. जानकारी सामने आ रही है कि कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी फिल्म का अहम हिस्सा होते, लेकिन किन्हीं वजहों से वह चूक गए.
कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा ने किया सुनील ग्रोवर पर खुलासा
कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा का कहना है कि उन्होंने ‘धुरंधर‘ फिल्म में आलम के किरदार का निभाने के लिए एक्टर-कॉमेडियन सुनील ग्रोवर को लेने के बारे में भी सोचा था, लेकिन आखिर में गौरव गेरा को कास्ट करने का फैसला किया. मुकेश छाबड़ा बातचीत में यह भी खुलासा किया कि फिल्म ‘धुरंधर‘ की स्टार कास्ट को फाइनल करने बहुत मेहनत की गई. यही वजह है कि इसमें डेढ़ साल से भी अधिक का वक्त लग गया. मुकेश की मानें तो रहमान डकैत के रोल के लिए ही 50-60 एक्टर्स के नामों पर विचार किया गया था. ऑडिशन भी लिए गए. आखिरकार अक्षय खन्ना को इस रोल के लिए फाइनल किया गया. गौरतलब है कि फिल्म ‘धुरंधर‘ में अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत का रोल निभाकर सभी एक्टर्स पर भारी पड़ गए हैं. उनके रोल की जमकर तारीफ हो रही है.
आलम के किरदार में छा गए गौरव गेरा
मुकेश छाबड़ा ने यह भी जानकारी दी कि गौरव गेरा ‘धुरंधर‘ में आलम का किरदार करके फिल्म में छा गए हैं. गौरव गेरा की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि लुक भी ऐसा है कि पहली नजर में उन्हें कोई पहचान ही नहीं पाता. गौरव गेरा एक दौर में ‘पम्मी आंटी‘ का किरदार निभाते थे. इसके जरिये वह तेजी से लाइम लाइट में आए. मुकेश ने बताया कि ‘धुरंधर‘ के डायरेक्टर आदित्य धर ने डोंगा और आलम के किरदार के लिए सबसे ज्यादा ऑडिशन लिए थे. आखिरकार नवीन कौशिक को डोंगा और गौरव गेरा को आलम के किरदार में साइन किया गया. दोनों ने अपने-अपने किरदार के साथ न्याय किया है.
डेढ़ साल लगे धुरंधर की कास्टिंग में
समाचार एजेंजी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में मुकेश छाबड़ा ने कहा कि फिल्म ‘धुरंधर‘ में हमने किसी को भी यूं ही कास्ट नहीं किया है. हमें कास्टिंग फाइनल करने में डेढ़ साल लग गए. मुकेश छाबड़ा ने खुद कबूल किया है कि वर्ष 2017 में आई फिल्म ‘मॉम‘ के लिए अक्षय खन्ना का नाम सुझाया था. मुकेश छाबड़ा ने स्वीकार किया कि पहले उन्होंने आलम के रोल के लिए सुनील ग्रोवर को लेने का मन बनाया था, पर फिर गौरव गेरा को कास्ट करने का फैसला किया. यहां पर बता दें कि द कपिल शर्मा शो में सुनील ग्रोवर ने महिलाओं के कई किरदार करके सुर्खियां बंटोरीं थी.
सभी एक्टर्स ने किया है गजब का काम
यहां पर बता दें कि ‘धुरंधर‘ बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ लोगों के दिलों पर भी राज कर रही है. अक्षय खन्ना से लेकर अर्जुन रामपाल तक, रणवीर सिंह ने गजब का काम किया है. रणवीर सिंह के किरदार जासूस हमजा अली मजारी के रोल की तारीफ हो रही है. आर माधवन भारतीय स्पाईमास्टर अजय सान्याल, संजय दत्त एसपी चौधरी असलम, अक्षय खन्ना रहमान डकैत और अर्जुन रामपाल आईएसआई मेजर इकबाल का शानदार रोल किया है.