Live
Search
Home > मनोरंजन > Dhurandhar Box Office: ‘धुरंधर’ के लिए कैसा रहा मंगलवार? 33वें दिन कमाए इतने करोड़, टिकटों की कम कीमत ने डाला असर !

Dhurandhar Box Office: ‘धुरंधर’ के लिए कैसा रहा मंगलवार? 33वें दिन कमाए इतने करोड़, टिकटों की कम कीमत ने डाला असर !

Dhuarandhar Box Office Collection: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' एक महीने बाद भी सिनेमाघरों में अपना जलवा बिखेर रही है. फिल्म को रिलीज हुए 33 दिन हो चुके हैं. जानिए फिल्म के लिए कैसा साबित हुआ मंगलवार.

Written By: Kamesh Dwivedi
Last Updated: January 7, 2026 10:51:17 IST

Dhurandhar Day 33 Box Office: आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड कायम कर दिए थे. फिल्म अभी भी अच्छी  कमाई करती दिख रही है. बीते दिन मंगलवार को फिल्म की कमाई पर क्या असर पड़ा. चलिए जानते हैं. 

फिल्म ने 33वें दिन कितने कमाए?

‘धुरंधर’ अन्य हफ्तों के मुकाबले इस हफ्ते थोड़ी कमजोर दिख रही है. बीते दिन यानी कि मंगलवार को फिल्म ने मात्र 4.75 करोड़ रुपये कमाए. वहीं इसने सोमवार को भी इतने ही, मतलब 4.75 करोड़ रुपये कमाए थे. आपके बताते चलें कि मेकर्स ने 6 जनवरी को टिकटों की कीमत घटा दी थीं. हालांकि, इसका 32वें दिन के कलेक्शन में कुछ खास असर नहीं पड़ता दिखा. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आज 34वें दिन फिल्म कितनी कमाई करती है. 

फिल्म की कमाई का कैसा रहा सफर?

‘धुरंधर’ ने ओपनिंग डे पर 28 करोड़ रुपये कमाए थे. फिर इसने वीकएंड पर हुंकार भरी और रविवार को 43 करोड़ कमा डाले. इसके बाद भी फिल्म का जलवा बरकरार रहा. फिल्म ने एक हफ्ते में ही 200 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके बाद ये कारनामा चलता रहा और फिल्म अब 800 करोड़ की ओर तेज कदम बढ़ा चुकी है.

‘धुरंधर’ की कुल कमाई

रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ की कुल कमाई की बात करें, तो इसने 33 दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक कुल 781.9 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म अब 800 करोड़ रुपये की आंकड़ों की ओर बढ़ रही है. इस फिल्म ने हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘इक्कीस’ की कमाई को पीछे छोड़ दिया है. इसके अलावा बात करें वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो, इसने 1200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. 

एक नजर ‘धुरंधर’ पर

इस फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें, तो इसमें रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, माधवन और संजय दत्त जैसे सितारे भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म में बतौर एक्ट्रेस सारा अर्जुन हैं, जिनकी एक्टिंग की दर्शकों ने सराहना की है. आपको बताते चलें कि इस फिल्म का दूसरा पार्ट इस साल 19 मार्च को रिलीज होगा।

MORE NEWS

 

Home > मनोरंजन > Dhurandhar Box Office: ‘धुरंधर’ के लिए कैसा रहा मंगलवार? 33वें दिन कमाए इतने करोड़, टिकटों की कम कीमत ने डाला असर !

Archives

More News