Live
Search
Home > मनोरंजन > Dhurandhar इन 6 देशों की आंख का कांटा बनी ‘धुरंधर’! करोड़ों की कमाई के बाद भी रणवीर सिंह की फिल्म पर लगा बैन

Dhurandhar इन 6 देशों की आंख का कांटा बनी ‘धुरंधर’! करोड़ों की कमाई के बाद भी रणवीर सिंह की फिल्म पर लगा बैन

Dhurandhar Banned In Gulf Countries: एक तरफ आदित्य धर की 'धुरंधर' भारत और विदेश में खूब कमाई कर रही है. वहीं गल्फ कंट्री ने 'धुरंधर' पर बैन लगा दिया है. मेकर्स की काफी कोशिशों के बाद भी अब 6 देशों में 'धुरंधर' रिलीज नहीं हो पाएगी.

Written By: Sweety Gaur
Edited By: Krunal Rupchandani
Last Updated: 2025-12-12 12:58:48

Dhurandhar:  देश से लेकर विदेश तक में भौकाल मचाने वाली ‘धुरंधर’ के चर्चे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक तरफ आदित्य धर की ‘धुरंधर’ धूम मचा रही है, तो दूसरी तरफ फिल्म के सामने एक नई आफत आ खड़ी हुई है. 7 दिन में भारत में 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली ‘धुरंधर’ को कुछ देशों में बैन कर दिया गया है. रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाया हुआ है. विदेश में भी इस फिल्म के लिए लोगों की दीवानगी साफ नजर आ रही है. लेकिन अब कुछ देशों की आंख में ‘धुरंधर’ कांटे की तरह चुबने लगी है. एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘धुरंधर’ को गल्फ कंट्रीज में बैन कर दिया गया है. आदित्य धर और उनकी टीम ने गल्फ कंट्रीज में अपनी फिल्म को रिलीज करने की पूरी कोशिश करके देख ली, लेकिन राजनीतिक स्थिति के चलते उन्हें ‘धुरंधर’ को वहां रिलीज करने की इजाजत नहीं दी गई. यानी करीब 6 देश ऐसे हैं, जो नहीं चाहते हैं कि उनके यहां ये फिल्म रिलीज की जाए.

इन 6 देशों में बना रणवीर की ‘धुरंधर’ पर बैन

रिपोर्ट के मुताबिक बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और UAE में ‘धुरंधर’ रिलीज़ नहीं होगी. इस कदम के पीछे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इन देशों में इस फिल्म को पाकिस्तान विरोधी फिल्म माना जा रहा है. सिर्फ ‘धुरंधर’ ही नहीं, इस तरफ की कुछ और फिल्मों को भी पहले गल्फ कंट्री ने रिलीज की इजाजत नहीं दी थी. वहीं विदेशों में ‘धुरंधर’ शानदार कमाई करती हुई नजर आ रही है. फिल्म ने दुनिया भर में 274 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

इन बॉलीवुड फिल्मों पर भी लग चुका है बैन

वहीं, अगर गल्फ कंट्री में भी ‘धुरंधर’ को रिलीज कर दिया जाए, तो ये आंकड़े तेजी से आसमान छूते हुए नजर आ सकते हैं. बता दें, इससे पहले ‘स्काई फोर्स’, ‘द डिप्लोमैट’, ‘आर्टिकल 370’, ‘टाइगर 3’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्मों को भी मध्य पूर्व के कुछ हिस्सों में इसी तरह की पाबंदियों का सामना करना पड़ा था. ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ को शुरुआत में UAE को छोड़कर सभी खाड़ी देशों में प्रतिबंधित कर दिया गया था.

‘धुरंधर’ से मेकर्स को हैं काफी उम्मीद

हालांकि, एक दिन बाद UAE ने भी अपने क्षेत्र में इसकी रिलीज को रोक दिया था. फिल्ममेकर्स ने कुछ सीन्स और डॉयलॉग्स को हटाकर फिल्म का एडिट वर्जन यूएई को सौंपा था, जिसके बाद भी ‘फाइटर’ को रिलीज की परमिशन नहीं दी गई थी. वहीं ‘धुरंधर’ भारत में शानदार कमाई करती हुई नजर आ रही है. फिल्म से मेकर्स को उम्मीद है कि ये 500 करोड़ के क्लब का हिस्सा जरूर बनेगी.

MORE NEWS