Dhurandhar Facing Content Delivery Issues: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म रिलीज के पहले दिन ही मेकर्स के लिए एक बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है. धुरंधर’ को कंटेंट डिलीवरी को लेकर काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी के कारण 4 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली फिल्म का प्रेस शो भी रद्द कर दिया गया था. वहीं अब पहले दिन फिल्म के IMAX वर्जन की स्क्रीनिंग न करने के फैसला किया गया है.
पहले दिन नहीं होगी IMAX वर्जन की स्क्रीनिंग
बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड ने ट्रेड सूत्रों के मुताबिक, धुरंधर को रिलीज से ठीक पहले कंटेंट डिलीवरी में परेशानी का सामना करना पड़ा. ऐसा हमेशा साउथ इंडियन फिल्मों के साथ होता देखा है. लेकिन ओवरसीज रीजन्स में भी ‘धुरंधर’ के कंटेंट की डिलीवरी में परेशानी झेलनी पड़ी. फिल्म कंटेंट डिलीवर करने में नाकाम हो गई. विदेशों में फिल्म को रिलीज करने में काफी परेशानी हो रही है. जिसके कारण मेकर्स को तगड़ा झटका लगा है.
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में हो सकती है गिरावट
धुरंधर के IMAX वर्जन की स्क्रीनिंग कैंसिल के कारण ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट दर्ज की जा सकती है. रिलीज से पहले 4 दिसंबर को दिल्ली में फिल्म का प्रेस शो होना था, जिसमें मीडिया को फिल्म दिखाई जानी थी. लेकिन इसे भी कैंसिल कर दिया गया था. धुरंधर की रिलीज ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और फिजी समेत टाइम डिफ्रेंस के कारण कई देशों से पहले रिलीज होनी थी. लेकिन कंटेंट डिलीवर ना हो पाने की वजह से फिल्म के कई शोज कैंसिल करने पड़े. धुरंधर की टीम इस परेशानी को सुलझाने में लगी हुई है.