Live
Search
Home > मनोरंजन > Dhurandhar Release: ‘धुरंधर’ फिल्म क्यों हुई दोबारा रिलीज; लगाए गए 2 कट्स; एक शब्द का क्या है पाकिस्तान से कनेक्शन

Dhurandhar Release: ‘धुरंधर’ फिल्म क्यों हुई दोबारा रिलीज; लगाए गए 2 कट्स; एक शब्द का क्या है पाकिस्तान से कनेक्शन

Dhurandhar Release: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (IB) की ओर से देशभर के सिनेमाघरों को एक ईमेल किया गया है, इसमें कहा गया है कि ये फिल्म दो कट्स के साथ ही सिनेमाघरों में दिखाएं.

Written By: JP YADAV
Last Updated: January 1, 2026 14:54:53 IST

Dhurandhar Release: 5 दिसंबर, 2025 को रिलीज हुई ‘धुरंधर’ फिल्म भले ही सिनेमा हाल में अब भी दहाड़ रही हो और 1000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है, लेकिन अब इस मूवी पर IB मंत्रालय की कैंची चली है. आदित्य धर निर्देशित और रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना अभिनीत इस फिल्म में IB मंत्रालय के निर्देश पर फिल्म में 2 कट्स लगाए गए हैं. इसके साथ ही यह फिल्म अब नए वर्जन में दोबारा से सिनेमाघरों में रिलीज की हो गई. इस बाबत IB मंत्रालय का निर्देश भी सिनेमा घर मालिकों के पास पहुंच गया है.   

आखिर क्या है आपत्ति? 

यहां पर बता दें कि आदित्य धर निर्देशित और रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना अभिनीत फिल्म ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में कुछ शब्दों के साथ-साथ डायलॉग्स को लेकर भी आपत्ति जताई गई थी. अब IB मंत्रालय ने अब 2 शब्दों को हटाकर इसे फिर से नए वर्जन में रिलीज करने का आदेश दिया है. यहां पर बता दें कि फिल्म में बहुत ज्यादा हिंसा है और जमकर गालियों का इस्तेमाल हुआ है.  

2 शब्दों को किया गया है म्यूट

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार (31 दिसंबर, 2025) को देशभर के सिनेमाघरों को एक ईमेल मिला. इसमें फिल्म के डीसीपी (डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी) के जरिये फिल्म में बदलाव की सूचना दी गई. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (IB) से मिले निर्देशों के बाद फिल्म निर्माताओं ने 2 शब्दों को म्यूट कर दिया है और एक डायलॉग में बदलाव किया है. 

हटाया गया है बलूच शब्द!

IB के निर्देश के मुताबिक, सिनेमाघरों को फिल्म का नया वर्जन डाउनलोड करने और 1 जनवरी, 2026 से इसे चलाने के लिए कहा गया था. बताया जा रहा है कि ‘धुरंधर’ के नए वर्जन से हटाए गए शब्दों में से एक ‘बलूच’ है. यहां पर बता दें कि ‘धुरंधर’ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 1117.9 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. भारत में इस फिल्म की कमाई 723.25 करोड़ रुपये से अधिक हुई है. फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, संजय दत्त और राकेश बेदी भी अहम भूमिका में हैं.

फिल्म कहां-कहां है बैन?

फिल्म भले ही सिनेमाघरों में धमाल मचा रही हो, लेकिन खाड़ी देशों में इसे बैन कर दिया गया है. बावजूद इसके पाकिस्तान समेत कई देशों ने गलत तरीके से डाउनलोड करके फिल्में देखी हैं और देख रहे हैं. इस बीच इस फिल्म का दूसरा पार्ट 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है. इसको लेकर भी दर्शकों में खासा उत्साह है. 

MORE NEWS

Home > मनोरंजन > Dhurandhar Release: ‘धुरंधर’ फिल्म क्यों हुई दोबारा रिलीज; लगाए गए 2 कट्स; एक शब्द का क्या है पाकिस्तान से कनेक्शन

Dhurandhar Release: ‘धुरंधर’ फिल्म क्यों हुई दोबारा रिलीज; लगाए गए 2 कट्स; एक शब्द का क्या है पाकिस्तान से कनेक्शन

Dhurandhar Release: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (IB) की ओर से देशभर के सिनेमाघरों को एक ईमेल किया गया है, इसमें कहा गया है कि ये फिल्म दो कट्स के साथ ही सिनेमाघरों में दिखाएं.

Written By: JP YADAV
Last Updated: January 1, 2026 14:54:53 IST

Dhurandhar Release: 5 दिसंबर, 2025 को रिलीज हुई ‘धुरंधर’ फिल्म भले ही सिनेमा हाल में अब भी दहाड़ रही हो और 1000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है, लेकिन अब इस मूवी पर IB मंत्रालय की कैंची चली है. आदित्य धर निर्देशित और रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना अभिनीत इस फिल्म में IB मंत्रालय के निर्देश पर फिल्म में 2 कट्स लगाए गए हैं. इसके साथ ही यह फिल्म अब नए वर्जन में दोबारा से सिनेमाघरों में रिलीज की हो गई. इस बाबत IB मंत्रालय का निर्देश भी सिनेमा घर मालिकों के पास पहुंच गया है.   

आखिर क्या है आपत्ति? 

यहां पर बता दें कि आदित्य धर निर्देशित और रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना अभिनीत फिल्म ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में कुछ शब्दों के साथ-साथ डायलॉग्स को लेकर भी आपत्ति जताई गई थी. अब IB मंत्रालय ने अब 2 शब्दों को हटाकर इसे फिर से नए वर्जन में रिलीज करने का आदेश दिया है. यहां पर बता दें कि फिल्म में बहुत ज्यादा हिंसा है और जमकर गालियों का इस्तेमाल हुआ है.  

2 शब्दों को किया गया है म्यूट

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार (31 दिसंबर, 2025) को देशभर के सिनेमाघरों को एक ईमेल मिला. इसमें फिल्म के डीसीपी (डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी) के जरिये फिल्म में बदलाव की सूचना दी गई. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (IB) से मिले निर्देशों के बाद फिल्म निर्माताओं ने 2 शब्दों को म्यूट कर दिया है और एक डायलॉग में बदलाव किया है. 

हटाया गया है बलूच शब्द!

IB के निर्देश के मुताबिक, सिनेमाघरों को फिल्म का नया वर्जन डाउनलोड करने और 1 जनवरी, 2026 से इसे चलाने के लिए कहा गया था. बताया जा रहा है कि ‘धुरंधर’ के नए वर्जन से हटाए गए शब्दों में से एक ‘बलूच’ है. यहां पर बता दें कि ‘धुरंधर’ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 1117.9 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. भारत में इस फिल्म की कमाई 723.25 करोड़ रुपये से अधिक हुई है. फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, संजय दत्त और राकेश बेदी भी अहम भूमिका में हैं.

फिल्म कहां-कहां है बैन?

फिल्म भले ही सिनेमाघरों में धमाल मचा रही हो, लेकिन खाड़ी देशों में इसे बैन कर दिया गया है. बावजूद इसके पाकिस्तान समेत कई देशों ने गलत तरीके से डाउनलोड करके फिल्में देखी हैं और देख रहे हैं. इस बीच इस फिल्म का दूसरा पार्ट 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है. इसको लेकर भी दर्शकों में खासा उत्साह है. 

MORE NEWS