Live
Search
Home > मनोरंजन > Ranveer Singh: कानूनी पचड़े में फंसे रणवीर सिंह, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का लगा आरोप; दूसरी बार दर्ज हुई FIR

Ranveer Singh: कानूनी पचड़े में फंसे रणवीर सिंह, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का लगा आरोप; दूसरी बार दर्ज हुई FIR

FIR Against Ranveer Singh : रणवीर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. एक्टर के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है. उन्होंने फिल्म कांतारा में दैव के सीन को भूत वाला सीन कहा था. साथ ही उन्होंने नकल भी उतारी थी.

Written By: Preeti Rajput
Last Updated: 2025-12-03 23:27:03

FIR Against Ranveer Singh : रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म “धुरंधर” (Dhurandhar) के अलावा दूसरी वजहों से भी खबरों में हैं. एक्टर विवादों में घिरे हुए हैं. उन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है. उन्होंने फिल्म “कंतारा” के एक दिव्य सीन की नकल की, जिससे लोग नाराज हो गए और उन्हें ट्रोल किया गया.

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

बेंगलुरु हाई कोर्ट के वकील प्रशांत मेथल ने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के खिलाफ ऋषभ शेट्टी की फिल्म “कंतारा” में दिखाए गए पारंपरिक तुलु आध्यात्मिक रीति-रिवाजों का अपमान करने के लिए केस दर्ज किया है. एक्टर के खिलाफ यह दूसरी शिकायत है, जिन्होंने इस मामले में माफी मांग ली है.

रणवीर सिंह के खिलाफ FIR दर्ज

वकील प्रशांत मेथल ने हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि एक्टर ने 28 नवंबर को गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के समापन समारोह में एक पवित्र दिव्य परंपरा का मजाक उड़ाया. रणवीर ने तटीय कर्नाटक क्षेत्र में पूजनीय पंजुलिउरी/गुलिगा देवता का एक व्यंग्यात्मक चित्रण भी किया. एक वकील ने इस परफॉर्मेंस की आलोचना करते हुए कहा कि इससे तुलु समुदाय की भावनाओं को “बहुत ठेस” पहुंची है. रणवीर ने देवता को “फीमेल घोस्ट” भी कहा. वकील ने इन आरोपों के लिए रणवीर सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

रणवीर सिंह ने माफी मांगी

देवताओं की नकल करते हुए रणवीर सिंह का एक वीडियो वायरल होने के बाद, इंटरनेट पर उनकी काफी आलोचना हुई. उन्होंने सोशल मीडिया पर माफी मांगी. उन्होंने लिखा, “मेरा इरादा फिल्म में ऋषभ की शानदार परफॉर्मेंस को हाईलाइट करना था. किसी भी एक्टर की तरह, मुझे पता है कि उस खास सीन में कितनी मेहनत लगती है, जैसा कि उन्होंने किया, और मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं.” एक्टर ने आगे कहा, “मेरे मन में हमेशा से अपने देश की हर संस्कृति, परंपरा और विश्वास के लिए गहरा सम्मान रहा है. अगर मैंने किसी की भावनाओं को आहत किया है, तो दिल से माफी मांगता हूं.”

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?