Box Office :रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. रिलीज के 46वें दिन भी यह फिल्म सिनेमाघरों में मजबूती से टिकी हुई है. फिल्म ने भारत में 875 करोड़ रुपये से ज्यादा का नेट कलेक्शन कर लिया है.
7वें वीकेंड में भी शानदार कमाई
आमतौर पर फ़िल्में दो-तीन हफ्ते में दम तोड़ देती है, लेकिन ‘धुरंधर’ ने अपने 7वें वीकेंड (शुक्रवार, शनिवार और रविवार) में भी लगभग 10 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. 7वां शुक्रवार को 2.10 करोड़ रुपये, शनिवार में 3.60 करोड़ रुपये और रविवार में 4.25 करोड़ रुपये इतने हफ्तों के बाद भी करोड़ों में कमाई करना यह बताता है कि दर्शकों को फिल्म कितनी ज्यादा पसंद आ रही है. धुरंधर कि कुल भारतीय कमाई ₹875.50 करोड़ है वर्ल्डवाइड कमाई ₹1275 करोड़+ है और बजट ₹225 करोड़ रहा था.
तोड़ दिए ‘बाहुबली 2’ और ‘स्त्री 2’ के रिकॉर्ड
धुरंधर फिल्म अब बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसने ‘बाहुबली 2’, ‘जवान’ और ब्लॉकबस्टर ‘स्त्री 2’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. इतना ही नहीं, पूरी दुनिया में इस फिल्म ने 1275 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, जो एक बहुत बड़ी कामयाबी है.
अक्षय खन्ना और रणवीर सिंह का जादू
फिल्म की इस ऐतिहासिक सफलता का बड़ा श्रेय अक्षय खन्ना और रणवीर सिंह की एक्टिंग को जाता है. अक्षय खन्ना के ‘रहमान डकैत’ वाले अंदाज़ और रणवीर सिंह के एक्शन ने फैंस को दीवाना बना दिया है. फिल्म के गाने और डायलॉग्स सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे है, जिसकी वजह से लोग बार-बार फिल्म देखने सिनेमाघर पहुंच रहे है.
क्या होगा अगला टारगेट?
अब फिल्म की नज़र 900 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री करने पर है. हालांकि, 23 जनवरी को सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ रिलीज होने वाली है, जिससे ‘धुरंधर’ को कड़ी टक्कर मिल सकती है. लेकिन जिस रफ्तार से यह फिल्म चल रही है, उसे देखकर लगता है कि यह कुछ और नए रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लेगी.