Dhurandhar Movie Trailer: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन दिनों अपनी फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) को लेकर खूब सुर्खियों में चल रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन आदित्य धर (Aditya Dhar) ने किया है. ‘धुरंधर’ का ट्रेलर (Dhurandhar Movie Trailer) 18 नवंबर को रिलीज हो चुका है. यह फिल्म 12 नवंबर को रिलीज होने वाली थी. लेकिन, दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद फिल्म की रिलीज डेट आगे कर दी गई है. फिल्म के ट्रेलर का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे. आज उनका इंतजार पूरा हो गया है. फिल्म का ट्रेलर जबरदस्त नजर आ रहा है.
आतंकी बने अर्जुन रामपाल!
ट्रेलर के शुरुआत में अर्जुन रामपाल एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. वह शुरू में 1971 की जंग के बारे में बात करते हैं. वह कहते हैं कि 1971 की जंग के बाद पाकिस्तान में बड़ा उदास माहौल था, उस समय मैं केवल 6 साल का था. उस वक्त जिया उल हक ने ऐसी बातें कहीं, जो मेरे जहन में बस गई है. ब्लीड इंडिया विद थाउसेंड कट्स. मैं उस मुल्क के हालात बदतर कर दुंगा.” फिल्म में अर्जुन रामपाल मेजर इकबाल ISI के किरदार में नजर आ रहे हैं.
पाकिस्तान को नानी याद दिलाएंगे रणवीर-माधवन
रणवीर सिंह की इस फिल्म में खूब सारा खून खराबा देखने को मिल रहा है. फिल्म का ट्रेलर जियो स्टूडियोज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जानकारी के मुताबिक, यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. रणवीर सिंह और आर.माधवन भारत की तरफ से नजर आ रहे हैं. जो पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेरने का काम करते नजर आएंगे. रणवीर का लुक काफी ज्यादा शानदार लग रहा है.
अक्षय खन्ना का जबरदस्त किरदार
फिल्म में अक्षय खन्ना REHMAN DAKAIT का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. वह पाकिस्तान की किसी पॉलिटिकल पार्टी का हिस्सा है. वह कसाई की तरह पकड़-पकड़कर सबको मौत की नींद सुलाता है. इस फिल्म में सबसे गजब डायलॉग संजय दत्त के हैं. वह एक से बढ़कर एक खतरनाक डायलॉग सुनने को मिलने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर काफी ज्यादा शानदार है.