Govinda In Avatar: Fire and Ash? सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की कुछ तस्वीरें काफी ज्यादा वायरल हो रही है, जो हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ (Avatar: Fire and Ash) के सीन से जुड़ी है. इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद खबरे में हैं गोविंदा ने फिल्म अवतार 3 से हॉलीवुड डेब्यू किया है. आइये जानते यहा क्या है इन तस्वीरों की सच्चाई?
गोविंदा ने किया हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ में डेब्यू
दरअसल, हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ (Avatar: Fire and Ash) हाल ही में थिएटर्स पर रिलीज हुई है. ये 2009 में रिलीज हुई फिल्म अवतार फिल्म का तीसरा पार्ट है. पुराने इंटरव्यू में एक्टर गोविंदा (Govinda) ने दावा किया था कि फिल्म अवतार उन्हें ऑफर हुई थी और फिल्म का नाम अवतार भी उन्होंने रखा था. लेकिन इस फिल्म में शरीर को नीला पेंट से ढंकना था, जिसकी वजह से उन्होंने ये फिल्म करने से मना कर दिया था. वहीं अब सोशल मीडिया पर ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ से जुड़े कुछ सीन्स वायरल हैं. जिसमें गोविंदा फिल्म में नजर आ रहे हैं.
Govinda finally said yes to James Cameron’s Avatar#AvatarFireAndAsh pic.twitter.com/cyEQw5yaCL
— a (@iahaanx) December 20, 2025
Govinda performance 💪🔥 pic.twitter.com/1QaQ7VEDFq
— Wellu (@Wellutwt) December 22, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल हुई अवतार 3 से जुड़ी गोविंदा की तस्वीरें
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में गोविंदा (Govinda) ब्लू कुर्ता, पिंक जैकेट और ऑरेंज दुपट्टा ओढ़े नजर आ रहे हैं. एक्टर की इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद खबरें आने लगी की फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ (Avatar: Fire and Ash) में गोविंदा ने कैमियो किया है. हालांकि, इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है, क्योंकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही गोविंदा की ये तस्वीरें AI जनरेटेड हैं.
अवतार 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Avatar 3 Box Office Collection)
जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ (Avatar: Fire and Ash) की बात करें. तो अब तक इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक ही दिन में 100 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है हालांकि, फिल्म के स्केल और पिछली फ्रेंचायजी हिस्ट्री और इसकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए जिनती कमाई की उम्मीद थी, ये उससे कम है. अवतार 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने में नाकाम रही.