India News (इंडिया न्यूज़), Ulka Gupta, दिल्ली: अपनी एक्टिंग के दम पर उल्का गुप्ता ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने टीवी सीरियल ‘झांसी की रानी’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इसके साथ ही वह रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंबा’ में भी नजर आ चुकी हैं। वही आखिरी बार उन्हें टीवी शो ‘बन्नी चाउ होम डिलीवरी’ में देखा गया था औऱ अब शो के बंद होने के बाद वह एक्टिंग पर्दे से दूर हैं। वही इस बीच एक्ट्रेस ने अपने कलर के चलते इंडस्ट्री होने वाले स्ट्रगल के बारें में बताया हैं।
रंग की वजह से गई नौकरियां
मीडिया से बातचीत में उल्का ने बताया, ‘मैंने अपनी नौकरियां खो दीं, और सालों से सांवले स्किन टोन वाले लोगों को गांव वालों की तरह देखते हैं और गोरे लोगों को ऊपर के तबके का मानते हैं, ये आम बात है, लेकिन मुझे ये अब भी समझ नहीं आया की ये सोच कहां से आई है, भले ही मैंने झांसी की रानी सीरियल किया है लेकिन मेरे स्किन टोन की बदौलत मुझे अब भी अलग तरीके से देखा जाता है, मुझे नहीं पता की सांवली स्किन टोन को सुंदरता के पैमाने पर खरा क्यों नहीं पाया जाता, मुझे मेरी स्किन टोन पर बहुत गर्व है और इसके लिए मैंने एक गाना भी बनाया है कि मैं सावंली हूं, मुझे समाज ये न बताए कि मुझे उबटन लगाा चाहिए’
इंडस्ट्री में कई बार झेलना पड़ा रिजेक्शन
उल्का ने आगें हुई बातचीत में बताया, “इसी तरह फिल्म इंडस्ट्री में भी मुझे लोगों और चैनलों द्वारा ठुकरा दिया गया, यहां तक कि जब मैं तेलुगू फिल्म करने गई, तो सिर्फ मेरी स्किन के रंग के आधार पर, उन्हें लगा कि भले ही मैं सुंदर हूं लेकिन मेरी स्कीन सांवली होने के कारण शायद मैं हीरोइन की तरह नहीं लगूंगी, लेकिन मैंने इन सब का मुकाबला किया, स्कीन टोन से हटके सोचने के लिए केवल अच्छे और क्रिएटिव दिमाग वाले लोगों की जरुरत होती है”
उन्होंने आगें कहा “अगर डार्क स्कीन होने के बाद भी लड़की सुंदर है तो मैं उसका साथ देना चाहती हूं, क्योंकि हमारे पास इतने प्रकार के लोग हैं लेकिन ऑनस्क्रीन और बॉलीवुड में सिर्फ 2-3 तरह की सुंदरता ही है, मैं बिपाशा बसु, दीपिका पादुकोण, और प्रियंका चोपड़ा जैसे लोगों को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने सांवली त्वचा की बात आने पर इस धारणा को तोड़ा है, फिर आप शरीर के बारे में बात करते हैं, जैसे सुडौल शरीर, और लंबी महिलाएं, मैं खुद को एक किसी भी लिमिट तक सीमित नहीं कर रही हूं, लेकिन निर्माताओं को ऐसी कहानियां चुननी होंगी जो सभी के लिए हों, मुझे लगता है कि ये तभी होगा जब दर्शक इसका समर्थन करना और इसके लिए सवाल करना शुरू करेंगे.”
ये भी पढ़े: इन सितारों ने ट्वीट कर रेल हादसे पर दिखाया दुख, ट्वीट हो रहें है वायरल