Dino Morea Father Passes Away: मशहूर बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया के पिता रॉनी मोरिया (Ronnie Morea) का आज निधन हो गया है. एक्टर के लिए यह बेहद दुखद समय है वो इस समय अपने पिता को खोने के गम में डूबे हैं. इस दुखद खबर की जानकारी खुद डिनो ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को एक बेहद भावुक नोट शेयर कर के दी है और अपने ‘हीरो’ को एक अंतिम विदाई दी है.
डिनो मोरिया ने पिता के निधन के बाद शेयर किया इमोशनल पोस्ट
दरअसल, डिनो मोरिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने पिता रॉनी मोरिया (Ronnie Morea) की की कुछ अनदेशी और पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो जवान नजर आ रहे है और बेहद खुश लग रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ डिनो ने बेहद इमोशनल कैप्शन भी दिया है, जिसे पढकर किसी की भी आंखों में आंसू आ सकता है. डिनो मोरिया ने अपने पिता से सीखी कुछा बातों को याद किया है और इसे अपने फैंस के साथ शेयर किया है. लेकिन साथ ही दूसरों के प्रति दयालु और अच्छा बनना भी जरूरी है. डिनो मोरिया ने आखिर में लिखा “पापा, इन सभी सबकों को सिखाने के लिए आपका शुक्रिया. मैं आपको बहुत याद करेंगे. मुझे यकीन है कि आपने ऊपर (स्वर्ग में) कहीं न कहीं पार्टी शुरू कर दी होगी, जहां सब नाच-गा रहे होंगे. जब तक हम दोबारा नहीं मिलते, तब तक आप ऐसे ही कूल रहिएगा.”
डिनो मोरिया के पोस्ट पढ़कर बॉलीवुड सेलेब्स हुए भावुक
डिनो मोरिया के इस पोस्ट को पढ़ने के साथ फैंस के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री में उनके फैंस भी भावुक हो गए हैं. बिपाशा बसु, मलाइका अरोड़ा, विशाल ददलानी, संध्या मृदुल, चंकी पांडे, अमृता अरोड़ा और बख्तियार ईरानी ने रॉनी मोरिया के निधन पर शोक व्यक्त किया. अहान पांडे की मां डीन पांडे ने लिखा, ‘वह सबसे अच्छे डीन थे… सबसे खुश जॉली डैड उन्हें याद करेंगे. शिबानी दांडेकर अख्तर ने कहा, ‘अब तक का सबसे महान डॉन आपको याद करेगा रॉनी.