संबंधित खबरें
'मारपीट कर सिगरेट से जलाया' 16 साल की इस एक्ट्रेस पर 30 साल के एक्टर ने ढाए सितम, अदाकारा ने रो-रो कर सुनाया था दुखड़ा
‘मैंने ऋषि को कई बार वन नाइट स्टैंड करते पकड़ा’, नीतू कपूर ने पति को बताया धोकेबाज! खोल कर रख दी थी सारी सच्चाई
40 हजार फुट की ऊंचाई पर हुआ 'कोल्डप्ले' कंसर्ट! खूबसूरत नजारा देख आप भी हो जाएंगे झूमने पर मजबूर
गुस्साए डायरेक्टर ने इस अदाकारा पर लगाया 5 करोड़ का जुर्माना, काटने पड़ गए थे कोर्ट के चक्कर, फिर ऐसी बिगड़ी बात कि…?
'ऐसी बेवकूफी…', ट्विंकल खन्ना ने करीना कपूर को लेकर किया बड़ा खुलासा! सैफ अली खान मामले पर भड़की एक्ट्रेस
इस IFS अफसर की खूबसूरती के सामने जवान एक्ट्रेसेस भी फेल, एक बार देखने वाले नजरें नहीं हटा पाएंगे
India News(इंडिया न्यूज़), Dipika Chikhlia, दिल्ली: रामानंद सागर की ‘रामायण’ में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने अपनी शादी की सालगिरह को मनाते हुए पति हेमंत टोपीवाला के साथ एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है। वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद कपल को देख दर्शक अपनी प्रतिक्रिया सामने आई है।
बता दें कि दीपिका दौरान शेयर किए वीडियो में उन्होंने लिखा, ‘हमें खुशी हो, आप मेरी जिंदगी की चट्टान हैं। तुम्हें पाकर धन्य हो गईं’ वहीं कई फैंस ने इस अवसर पर कपल को शुभकामनाएं दीं, वहीं कुछ ऐसे भी थे, जिन्होंने दीपिका चिखलिया को ट्रोल किया।
View this post on Instagram
जैसा कि सभी जानते है कि दीपिका चिखलिया ने 1987 में रामानंद सागर की रामायण में देवी सीता का किरदार निभाई था। जिसे वह हर घर में देवी के रूप में पूजी जाने लगी। ऐसे में उनके दौरान शएयर की वीडियो को देखकर यूजर्स ने कमेंट किया, “सीता मैया आप ऐसा वीडियो मत डाला करो” और “ये तो गलत पोज है”, एक ने उनके पति हेमंत टोपीवाला पर कमेंट करते हुए लिखा, “माता को हाथ मत लगाना”
इसके साथ ही एक यूजर ने लिखा, “आप ऐसे पोज मत दो पूरी इंडिया आपको भगवान मानती है…” और दूसरे ने लिखा, “आज पता चला मेरे दिल में आप ही सीता मैया बन के रह गई हैं.. मुझे पता है वह है” आपके पति…लेकिन मुझे नहीं पता क्यों..यह पोस्ट देखकर मैं परेशान हो गई..कि सीता मैया को कोई छू नहीं कर सकता”
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.