संबंधित खबरें
‘ज्यादा ऊंची उड़ान मत भरिए, नहीं तो…’, अल्लू अर्जुन को लेकर ये क्या बोल गए ACP Vishnu Murthy? सुनकर फैंस हो गए आगबबूला
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
India News (इंडिया न्यूज़), Tiger Shroff React on Disha Patani Song: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) इन दिनों अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। सोशल मीडिया पर अपने प्रोफेशनल से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ तक के अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। बता दें कि दिशा पाटनी ने साल 2015 में अपने करियर की शुरुआत साउथ फिल्म ‘लोफर’ से की थी। इसके बाद ‘एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी’ से बॉलीवुड में कदम रखा। इस बात में कोई शक नहीं है कि दिशा ने 8 सालों में इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अब उन्होंने अपनी प्रोफेशनल लाइफ में एक और पारी की शुरुआत कर दी है, जिस पर उनके एक्स बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने रिएक्ट किया है।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया है। दिशा पाटनी ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था, जो उनके म्यूजिक वीडियो ‘क्यों करूं फिकर’ (Kyun Karu Fikar) से था। इस पोस्टर के साथ दिशा ने अपने डायरेक्टर बनने का एलान किया था। अब आज यानी 21 अगस्त को दिशा का पहला गाना रिलीज हो गया है। दिशा की इस सफर को लेकर उनके एक्स बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ ने रिएक्शन दिया है।
I couldn't care to come up with a cool caption cause #KyunKaruFikar!🤷🏻♀️
📌Full video out now on #PlayDMF Youtube Channel
🔗https://t.co/id7u79Ob1l@NikhitaGandhi @AnshulGarg80 #VaibhavPani @purevayu #DimpleKotecha #ShaanSachdeva @GPLupori #AlishaSingh @Ingrooves #AmitKridey… pic.twitter.com/3mdT9qBEZV
— Disha Patani (@DishPatani) August 21, 2023
दिशा पाटनी के डायरेक्टर बनने पर टाइगर श्रॉफ काफी खुश नजर आ रहें हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिशा के इस गाने का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करने के साथ टाइगर ने खास कैप्शन में दिशा को बधाई दी है। टाइगर ने लिखा, “वाह बधाई हो डेब्यू डायरेक्टर। बहुत अच्छा लगा।” इसके साथ उन्होंने कई मजेदार इमोजी भी ड्रोप किए हैं।
दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ लंबे समय से रिश्ते में थे। दोनों के बीच गहरी बॉन्डिंग थी। हालांकि, दोनों ने कभी भी एक-दूसरे के साथ अपने रिश्ते को नहीं कबूला। उन्होंने हमेशा एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताया। साल 2022 में खबरें सामने आई थी कि दिशा और टाइगर अलग हो चुके हैं। बताया गया था कि दिशा, टाइगर से शादी करना चाहती थीं, लेकिन टाइगर इसके लिए तैयार नहीं थे। फिलहाल, टाइगर और दिशा में से किसी ने भी इस पर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया। अब टाइगर से अलग होने के बाद दिशा पाटनी, एलेक्जेंडर एलिक्सिक नाम के शख्स को डेट कर रही हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.