संबंधित खबरें
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
कटरीना कैफ की सासू मां निकलीं हीरा, बहू के लिए बनाया देसी तेल, आपके बालों के लिए वरदान है जड़ी बूटियों वाला ये Oil
कितनी है बच्चन परिवार की लाड़ली आराध्या की स्कूल फीस? Aishwarya-Abhishek मिलकर उठाते हैं इतना मोटा खर्च
India News (इंडिया न्यूज़), Disha Parmar and Rahul Vaidya Baby Photo Revealed: टेलीविजन इंडस्ट्री के पावर कपल दिशा परमार (Disha Parmar) और फेमस सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) हाल ही में एक बेटी के पेरेंट्स बन गए हैं। बता दें कि गणेश चतुर्थी के मौके पर इनकी बेटी ने इस दुनिया में कदम रखा। राहुल एक बेटी के पिता बनकर बेहद खुश हैं। उन्हें इस बात की भी काफी खुशी है कि गणेश चतुर्थी के मौके पर उनके घर लक्ष्मी आई है। डिलीवरी के बाद जब से दिशा परमार और बेबी का घर में वेलकम हुआ है, तब से राहुल उन्हें लेकर हर छोटी-बड़ी अपडेट सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर कर रहें हैं।
आपको बता दें कि दिशा परमार ने 21 सितंबर को बेबी गर्ल को जन्म दिया। जैसे ही इसकी जानकारी कपल ने फैंस के साथ शेयर की, सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां मिलने लगीं। अब इसी बीच राहुल ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो अपनी दुलारी लक्ष्मी के साथ खेलते दिखाई दे रहें हैं। वो काफी प्यार से अपनी बेटी को निहार रहें हैं। इस प्यारी फोटो को शेयर करने के साथ राहुल ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “लव यू”। इसके साथ ही दिल और स्माइली वाला इमोजी भी ड्रोप किया है। इन फोटो को लोग काफी पसंद कर रहें हैं।
इसके पहले उन्होंने एक और फोटो शेयर की, जिसमें उनके पिता अपनी पोती के साथ खेलते दिख रहे थे। राहुल ने इसके कैप्शन में लिखा, “दादा जी अपनी पोती के साथ खेलेत हुए। इससे बड़ा सुख नहीं हो सकता।”
23 सितंबर को दिशा और बेबी का घर में ग्रैंड वेलकम किया गया था। राहुल ने इस मोमेंट का वीडियो शेयर किया था। दिशा की सास ने इस मौके पर उन्हें गोल्ड की चेन गिफ्ट की थी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.