Disha Patani Talwiinder Relationship: अपनी खूबसूरती और सोशल मीडिया पर एक्टिव होने के चलते बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी अक्सर चर्चा में आ जाती हैं. वह टाइगर श्राफ के साथ ‘बाजी‘ फ्रैंचाइजी की फिल्मीं की फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. वह अपनी फिल्मों के अलावा अपनी खूबसूरती और ब्वॉयफ्रेंड की वजह से चर्चा में हैं. ताजा मामले में दिशा पाटनी के साथ एक लड़के का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दिशा पाटनी के साथ एक लड़का नजर आ रहा है, जिसे सिंगर तलविंदर बताया जा रहा है. यह काफी दिनों से चर्चा में है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इस खबर में कितनी सच्चाई है? इसकी पुष्टि दिशा पाटनी और तलविंदर की ओर से नहीं की गई है. दिशा पाटनी और फेमस पंजाबी सिंगर तलविंदर को पिछले दिनों नूपुर सेनन की शादी में देखा गया. दोनों के रिलेशनशिप के अफवाहों के बीच अब सिंगर की एक्स गर्लफ्रेंड का लेटेस्ट पोस्ट चर्चा का विषय बन गया है.
उधर, लव रिलेशन को लेकर तलविंदर और दिशा ने अपनी ओर से कुछ नहीं कहा है कि नूपुर की शादी से पहले दिशा को गोवा में एक मिस्ट्री मैन के साथ देखा गया था, लेकिन उस समय एक्टर अरशद वारसी भी उनके साथ मौजूद थे. इस बीच एक पुराना वीडियो आया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि इसमें मिस्ट्री मैन तलविंदर ही हैं.
11 जनवरी को नूपुर की शादी में नजर आए थे तलविंदर!
यहां पर बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन की शादी 11 जनवरी, 2026 को हुई. उदयपुर में हिंदू और ईसाई रीति-रिवाजों के साथ दोनों की शादी हुई. शादी में एक्ट्रेस दिशा पाटनी और पंजाबी सिंगर तलविंदर भी नजर आए. अब चर्चा हो रही है कि तलविंदर का चेहरा आखिरकार रिवील हो गया है. वह दिशा के साथ नजर आए. दावा किया जा रहा है कि नूपुर और स्टेबिन की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें कथित तौर पर पहली बार तलविंदर का चेहरा साफ दिखाई दिया.
तलविंदर का चेहरा अब तक है लोगों से दूर
यहां पर बता दें कि तलविंदर एक मशहूर सिंगर हैं लेकिन उन्होंने आज तक पब्लिक में अपना चेहरा कभी नहीं दिखाया. वह अक्सर अपना चेहरा पेंट से ढककर रखते हैं. यही वजह है कि चेहरे के पेंट से ही अब उनकी पहचान है. तलविंदर ने साल 2018 में अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत की थी. तलविंदर के गाने- नशा, धुंधला, ख्याल… फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. अक्टूबर 2024 में तलविं तलविंदर ने अपनी पहली एल्बम ‘मिसफिट’ रिलीज की थी. वो दुआ लीपा और जी-ईजी जैसे इंटरनेशनल कलाकारों के साथ लाइव परफॉर्म कर चुके हैं.