संबंधित खबरें
शहनाज गिल कैसे छुपाती हैं सिद्धार्थ शुक्ला का दर्द, इस Psychic ने किया बड़ा खुलासा, चौंका देगा वीडियो
अपनी गृहस्थी पर लात मारकर विदेश भाग जायेगा रजत, मृणमय से शादी कर सवि को खून के आसूं रुलाएगा अर्श
ये है दिल्ली का सबसे अमीर शख्स…हर दिन करता है करोड़ों का दान, अंबानी-अडानी को भी देता है मात
Sikandar Teaser: Salman Khan ने फैंस को अचानक दिया बड़ा सरप्राइज, 'सिकंदर' के टीजर में दिखाया धमाकेदार एक्शन
इस बॉलिवुड एक्ट्रेस की कार ने मजदूरों को कुचला, हुई मौत, वायरल हो रहा है वीडियो
मनहूस कहकर बॉलीवुड ने इस हसीना का छोड़ा था हाथ, आज गूगल में हेड बनकर करोड़ों कमा रही है ये एक्ट्रेस
इंडिया न्यूज़: (Disha Patani Spotted Kashi Vishwanath Ganga Aarti in Varanasi) बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी एक्टिंग के साथ अपनी फिटनेस और बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती है। हाल ही में दिशा पाटनी ने गंगा आरती में भाग लिया है। उन्होंने काशी विश्वनाथ के दर्शन भी किए हैं। इस दौरान की उनकी फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें उन्हें गंगा आरती में भाग लेते हुए देखा जा सकता है। वो काशी विश्वनाथ के दर्शन करती भी नज़र आ रही है।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने मंगलवार, 18 अप्रैल बनारस में बिताया है। वो एक निजी यात्रा पर बनारस पहुंची थी। दिशा पाटनी ने ‘एक विलेन रिटर्न्स’ और ‘एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ जैसी फिल्मों में काम किया है। बनारस यात्रा के दौरान दिशा पाटनी काशी विश्वनाथ के धाम पहुंची और उन्होंने दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भाग लिया। गंगा आरती का आज के दिन आयोजन गंगा सेवा निधि द्वारा किया जाता है।
सामने आई इस वीडियो में दिशा पाटनी ने मास्क पहन रखा था। वो अन्य भक्तजनों के साथ बैठकर पूजा करती नज़र आई। खास बात ये है कि अन्य भक्तजनों को उनकी उपस्थिति का अंदाजा नहीं था। वो अपने दोस्त के साथ पहुंची थी। इस अवसर पर उन्होंने गंगा पूजा पुजारी द्वारा किए जा रहे मंत्रोच्चार के बीच की। उन्होंने गंगा माता की भी पूजा अर्चना की।
Disha Patani Doing Ganga Arti in Varanasi 🙏❤@DishPatani #DishaPatani #Varanasi pic.twitter.com/i5N493Wh7B
— Disha Patani Fan Club ❤️ (@satyam20157) April 19, 2023
गंगा आरती का आयोजन करने वाली समिति के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने इस बारे में बताते हुए कहा, “दिशा पाटनी आरती के समय आधे घंटे से ज्यादा टाइम तक थी। वो पूजा देखकर काफी प्रभावित हो गई थी। उन्होंने अपने मोबाइल फोन में पूजा की कई फोटो और वीडियो कैप्चर की है। हमने इसके बाद उनका दुपट्टा से सम्मान किया। उन्होंने आरती के दौरान सभी पलों का आनंद लिया।”
#DishaPatani at #Varanasi ❤️😍 pic.twitter.com/j2RSKjxTbu
— Disha My World 🌎🦋💙 (@DishaMyWorld) April 20, 2023
गंगा आरती के बाद दिशा पाटनी वज्र की सवारी कर बोट राइड पर भी निकली, जो बनारस घूमने आए लोगों का पसंदीदा काम भी है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.