Live
Search
Home > मनोरंजन > करीना-आलिया नहीं… ये हसीना है बॉलीवुड की सबसे अमीर परिवार की बहू, शादी के लिए दांव पर लगाया करियर; अब बॉलावुड पर कर रहीं राज

करीना-आलिया नहीं… ये हसीना है बॉलीवुड की सबसे अमीर परिवार की बहू, शादी के लिए दांव पर लगाया करियर; अब बॉलावुड पर कर रहीं राज

Divya Khosla Kumar: दिव्या खोसला कुमार बॉलीवुड के करोड़पति खानदान से ताल्लुक रखती है. शादी के बाद उन्होंने अपने फिल्मी करियर पर ब्रेक लगा दिया था. लेकिन आज वह एक बार फिर बॉलीवुड पर राज कर रही हैं.

Written By: preeti rajput
Last Updated: November 20, 2025 10:47:11 IST

Divya Khosla Kumar: क्या आप बॉलीवुड की सबसे अमीर फैमिली के बारे में जानते हैं. कुछ लोगों को मानना है कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फैमिली फिल्मी दुनिया की अमीर फैमिली है. लेकिन आपका अंदाजा बिल्कुल गलत है. क्योंकि बॉलीवुड की सबसे अमीर फैमिली खोसला फैमिली है. खोसला परिवार का नेटवर्थ 10 हजार करोड़ का है. इसी खानदान की बहू हैं दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar). एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान के साथ एलबम सॉन्ग से की थी. फिलहाल वह  एक्ट्रेस, डायरेक्टर और निर्माता के रूप में बॉलीवुड पर राज कर रही हैं. 

दिव्य खोसला का 38वां जन्मदिन 

दिव्य खोसला अपना 38वां जन्मदिन मना रहा हैं. उन्हें बचपन से डांस और एक्टिंग में रुची थी. दिव्या ने मॉडलिंग की दुनिया में भी अपना हाथ आजमाया और फिर उन्हें सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिला. दोनों एलबम के ‘हनी-हनी’ गाने में साथ नजर आए थे. इसके बाद दिव्या एक्टर अक्षय कुमार के साथ फिल्म “अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों” में नजर आईं. इस फिल्म का हर गाने काफी पॉपूलर हुए थे. उनकी मासूमियत ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी. लेकिन इस फिल्म के बाद उनके करियर पर ब्रेक लग गया.”

शादी के बाद नहीं करने दिया फिल्मों में काम

दिव्या ने खुद खुलासा करते हुए बताया था कि “उन्हें शादी के बाद फिल्म करने की मनाही थी. उनके लिए एक्टिंग छोड़ना थोड़ा मुश्किल था. लेकिन शादी के बाद पर निर्देशन के बारे में सोच पाईं.” उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि “भूषण कुमार से शादी से उनके करियर की दिशा ही बदल गई थी. उनके पति ने ही निर्देशन में ही काम करने की सलाह दी गई थी.” इसके बाद उन्होंने सिनेमैटोग्राफी और एडिटिंग सीखी और कई गानों का निर्देशन भी किया. लेकिन सबसे मुश्किल काम था फिल्मों का निर्देशन करना. साल 2014 में दिव्या खोसला फिल्म ‘यारियां’ लेकर आईं. इस फिल्म के कई गाने सुपरहिट हुए थे. 

कौन है दिव्या खेसला का पति? 

दिव्या खोसला ने सरदार का ग्रैंडसन, इंदु की जवानी, और रॉय समेत कई फिल्मों का निर्देशन किया है.  साल 2021 में जॉन अब्राहम के साथ ‘सत्यमेव जयते 2’ में एक बार दिव्या ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल जीत लिया. दिव्या खोसला कुमार के पति टी-सीरीज के मालिक भूषण हैं. वह बॉलीवुड के सबसे अमीर प्रोड्यूसर माने जाते हैं. उनके परिवार के पास करीब 10,000 रु करोड़ की संपत्ति है. साथ ही षण कुमार टी-सीरीज़ के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.

 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?