India News (इंडिया न्यूज़), Diwali 2023, दिल्ली: 12 नवंबर 2023 को पूरे देश में दिवाली का त्यौहार मनाया जाने वाला है। ऐसे में क्या आम और क्या खास हर कोई बस दिवाली की तैयारी में लगा हुआ है। वहीं बॉलीवुड में भी कपल ने अभी-अभी शादी रचाई है। वह अपनी पहली दिवाली ससुराल में बनाने वाले हैं। इस लिस्ट में कौन-कौन से नाम शामिल है।
लावण्य त्रिपाठी-वरुण तेज
(Diwali 2023)
साउथ इंडस्ट्री की एक्ट्रेस लावण्य त्रिपाठी और एक्टर वरुण तेज ने हाल ही में एक नवंबर 2023 को इटली में शादी रचाई है। वहीं अब कपल का यह पहला दिवाली फंक्शन होने वाला है।
राघव चट्टा-परिणीति चोपड़ा
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने आप पार्टी के सांसद राघव चड्ढा से सितंबर महीने में शादी रचाई थी। उनकी शादी उदयपुर में धूमधाम से की गई थी। ऐसे में पंजाबी कपल की यह पहली दिवाली है।
सोनाली सहगल-आशीष सजनानी
प्यार का पंचनामा एक्ट्रेस सोनाली ने इस साल जून में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आशीष से शादी रचाई थी। वही यह कपल का पहला दिवाली फंक्शन होने वाला है।
कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा
शेरशाह कपल कियारा आडवाणियों सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस साल की शुरुआती महीने यानी की जनवरी में शादी रचाई थी और अब कपल अपना दिवाली फंक्शन मनाने वाला है।
स्वरा भास्कर-फहद अहमद
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और सपा के नेता फहद अहमद फरवरी महीने में शादी रचा चुके हैं। ऐसे में स्वरा अभी मां भी बनी है और कपल अपना पहला दिवाली फंक्शन बच्ची के साथ बनाने वाला है।
केएल राहुल-अथिया शेट्टी
बॉलीवुड और क्रिकेट का मिलन यानी अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने इस साल जनवरी के महीने में शादी रचाई थी, हालांकि कपल एक साथ दिवाली नहीं बन पाएगा क्योंकि कल राहुल वर्ल्ड कप में व्यस्त है।
हंसिका मोटवानी-सोहेल कथूरिया
साउथ एक्ट्रेस और बॉलीवुड में भी अपना कमाल दिखाने वाली हंसिका मोटवानी ने दिसंबर में मशहूर बिजनेसमैन सोहेल से शादी रचाई थी और कपल इस साल अपना पहला दिवाली फंक्शन बनाने वाला है।
ये भी पढ़े:
- Ganga Dies: तमिल सिनेमा के एक्टर गंगा का 63 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से मौत
- American Military Aid To Taiwan: चीन को बाइडेन ने दिया झटका, ताइवान को अमेरिका लगातार भेज रहा है हथियार
- भारत सहित इन देशों में मनाई जाती है दिवाली, जानें कहा-कहा