इंडिया न्यूज:(Dia Mirza) बी टाउन की गॉर्जियस एंड ब्यूटीफुल अदाकारा दीया मिर्जा इन दिनों अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। बता दें दीया अपनी इस सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी बेटी समायरा रेखी को उनके 14वें जन्मदिन पर एक बेहद प्यारी फोटो पोस्ट करके बर्थडे विश कर रही है। जिसे इंटरनेट युर्जस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
दरअसल बता दें, दीया ने समायरा के 14वें बर्थडे पर इंस्टाग्राम पर एक जंगल सफारी की एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें दीया गाड़ी में बैठी हैं और समायरा उनकी गोद में चिपक कर सो रही हैं और दीया समायरा को अपने हाथों से संभाल रखा है। फोटो के साथ ही दीया ने एक दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखते हुए लिखती है की ‘ये हमारी बेबी गर्ल का 14वां जन्मदिन है सैम, आप हमेशा से जानती हो कि आपका सबसे सेफ स्पेस हमारी बांहों में है हम आपको हमेशा प्यार करते हैं हम आपको हमेशा अपनी बाहों में सहेजेंगे और आपको करीब रखेंगे हेव ए मेजिकल डे एंड ईयर एहेड जान मैं तुम्हारा दिल अपने दिल के अंदर सहेज कर रखती हूं’।
दीया का बर्थडे विश देखें
बता दें समायरा दीया के पति वैभव रेखी की पहली पत्नी की बेटी हैं, वहीं दीया ने भी बिजनेसमैन वैभव रेखी के साथ दूसरी शादी 2021 में की है । इससे पहले दीया ने साहिल संघा के साथ 2014 में शादी की थी और 2019 में तलाक ली थी । फिलहाल दीया ने वैभव से शादी के तुरंत बाद एक प्रीमैच्योर बेबी को जन्म भी दिया है।
Also Read: पिता ने पढ़ाई के लिए कहा तो 9 साल की ‘इंस्टा क्वीन’ ने फांसी लगाकर दे दी जान