Live
Search
Home > मनोरंजन > Do Deewane Seher Mein Teaser Out: मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी ने किया 90s के गाने संग मॉर्डन रोमांस! नेटिजन्स का रिस्पॉन्स- फिर मिलेगी धमकेदार लव स्टोर

Do Deewane Seher Mein Teaser Out: मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी ने किया 90s के गाने संग मॉर्डन रोमांस! नेटिजन्स का रिस्पॉन्स- फिर मिलेगी धमकेदार लव स्टोर

Do Deewane Seher Mein Teaser Review: मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) की आने वाली फिल्म ‘दो दीवाने सहर में’ का टीजर रिलीज किया गाया हैं, जो अब पूरे सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा हैं, लोगों को मॉर्डन रोमांस के साथ 90's की वाइब पसंद आ रही हैं. सोशल मीडिया पर फिल्म ‘दो दीवाने सहर में’ के टीजर को तगड़े रिस्पॉन्स मिल रहे हैं,लोगों का कहना है कि शायद फिर से धमकेदार लव स्टोर देखने को मिल सकती है.

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: 2026-01-19 15:03:43

Mobile Ads 1x1

Do Deewane Seher Mein Teaser Review: मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) की आने वाली फिल्म ‘दो दीवाने सहर में’ का टीजर रिलीज किया गाया है, जो अब सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है, लोग इस फिल्म के टीजर को बार-बार देख रहे हैं. मॉर्डन रोमांस के साथ 90’s की वाइब लोगों का दिल छू रही है. आइये जानते हैं यहां सोशल मीडिया पर फिल्म ‘दो दीवाने सहर में’ के टीजर को क्या मिल रहा है रिस्पॉन्स

क्या है ‘दो दीवाने सहर में’ के टीजर में 

आज ही मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म ‘दो दीवाने सहर में’ है का टीजर रिलीज किया गया है. फिल्म के टीजर की शुरुआत बॉलीवुड केमोस्ट आइकॉनिक गाना ‘दो दीवाने सहर में’ से शुरू (Do Deewane Seher Mein) होती है, जिसका म्यूजिक 90’s की लव स्टोरी की झलक को दिखाता है. लेकिन मॉर्डन रोमांस का तड़का इसे खास बनाता है. जहा फिल्म के फस्ट लुक में दो इम्परफेक्ट लोगों के बीच परफेक्ट प्यार का सपना दिखाया था. वहीं फिल्म के टीजर में सुकून भरी लव थीम को खूीबसूरती से दिखाया है, मुलाकात कैसे होती है, प्यार कैसे पनपता है, सब में खूबसूरती है. सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर की मैजिकल केमिस्ट्री लोगों का दिल जीत रही है. जैसे की हर लव स्टोरी परफेर्किट नहीं होती है, इसलिए टीजर में प्यार के साथ-साथ इमोशनल गहराई की झलक भी दिखाई गई हैं. यह फिल्म उन लोगों के लिए है, जो मानते हैं कि प्यार थोड़ा कन्फ्यूज़िंग है, लेकिनफिर भी वर्थ इट होता है. यह फिल्मआपको यह नहीं बताती कि क्या महसूस करना है, बल्कि समझाती है कि आपको खुद उसे महसूस करना है.

‘दो दीवाने सहर में’ के टीजर पर लोगों का रिएक्ट

फिल्म ‘दो दीवाने सहर में’ का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स फिल्म के टीजर की काफी तारीफ कर रहे हैं. फिल्म में मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आ रही है. 90s के गाने से मॉर्डन रोमांस का जोड़ना कई लोगों के दिलों को छू गया हैं. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का माना है कि यह बॉलीवुड की यह लव स्टोरी अच्छी हो सकती हैं, कई लोगों का कहा है कि शायद बॉलीवुड को एक और धमाकेदार लव स्टोरी मिलने वाली हैं. हालांकि यह तो फिल्म रिलीज के बाद ही पता लगेगा की फिल्म क्या रिस्पॉन्स देती है, फिल्महाल लोगों को मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी को पहली बार पर्दे पर एक साथ देखना काफी अच्छा लग रहा है, दोनों की जोड़ी लोगों को पसंद आ रही है. 

Social Media User Review

कब रिलीज होगी फिल्म?

बता दें कि  फिल्म ‘दो दीवाने सहर में’ वैलेंटाइन के मौके पर यानी 20 फरवरी के दिन सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. जी स्टूडियोज और भंसाली प्रोडक्शंस ने इस फिल्म का मिलकर निर्माण किया है. 

MORE NEWS

 

Home > मनोरंजन > Do Deewane Seher Mein Teaser Out: मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी ने किया 90s के गाने संग मॉर्डन रोमांस! नेटिजन्स का रिस्पॉन्स- फिर मिलेगी धमकेदार लव स्टोर

Archives

More News