Salman Khan: बॉलीवुड सुपस्टार सलमान खान अपनी फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते हैं। ‘भाईजान’ अपने रिलेशनशिप्स को लेकर भी खूब चर्चाओं में रहते हैं। इन दिनों सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। फिल्म का प्रमोशन के लिए वह कपिल शर्मा के शो में पहुंचे। इस दौरान कपिल ने उनसे ‘जान’ को लेकर सवाल पूछा। इस पर सलमान खान को अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड्स की याद आ गई। सलमान ने इस पर अपना दर्द बयां करते हुए मजाकिया अंदाज में अपनी एक्स गर्लफ्रेंड्स को खरी-खोटी सुना दीं।
बता दें कि ‘द कपिल शर्मा शो’ की टीम ने अपने अपकमिंग एपिसोड का हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया है। जिसमें सलमान खान बतौर गेस्ट नजर आए हैं। इस दौरान सलमान खान से कपिल मजेदार सवाल पूछते हुई दिखाई दे रहे हैं। लेकिन जब कपिल ने सलमान से उनकी ‘जान’ को लेकर सवाल किया तो इस पर मानो उनके दिल पर मानों छुरियां चल गई हों। दबंग खान ने इस दौरान इशारों-इशारों में अपनी एक्स गर्लफ्रेंड्स पर मजाक में तंज कस दिए।
यहां देखें पोस्ट:- https://www.instagram.com/reel/Cq-fMXoK8C2/?utm_source=ig_embed&ig_rid=c98404fb-7895-482f-80ac-d5fe8509b91e
कपिल शर्मा प्रोमो में सलमान से पूछते हैं कि उन्होंने ‘जान’ बोलने का हक किसे दे रखा है? उसके जवाब में सलमान कहते हैं, “किसी को हक मत देना जान बोलने का। जान से स्टार्ट होता है और फिर जान ले लेते हैं। लड़कियां पहले कहती हैं कि मैं तुम्हारे साथ रहकर बहुत खुश हूं। मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती फिर थोड़ा सा वक्त निकल जाता है और उसके बाद आई लव यू आता है। जैसे ही आई लव यू आया और जैसे ही पता चला कि ये फंसा, तो उसके बाद आपकी जिंदगी बर्बाद।”
दबंग खान बस यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, “जान एक बड़ा ही अधूरा शब्द है। पूरा सेंटेंस शायद ये होगा कि जान ले लूंगी तेरी, उसके बाद किसी और को जान बनाऊंगी और उसके बाद उसकी भी जान ले लूंगी।” उनके इस बयान पर शो की ऑडियंस खूब हंसती है।
वहीं ‘किसी का भाई किसी की जान’ की रिलीज डेट की बात की जाए। तो यह फिल्म 21 अप्रैल को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर 10 अप्रेल को रिलीज हुआ है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस को फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का ट्रेलर बेहद ही जबरदस्त है।
Also Read: राहुल गांधी खाली कर रहे हैं घर, मां सोनिया गांधी के आवास में होंगे शिफ्ट, सामान ले जाता दिखा ट्रक
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…
India News (इंडिया न्यूज)Prayagraj Tirth Purohit: तीर्थराज प्रयागराज का नाम आते ही हमारी स्मृति में…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…
India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…
Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…
India News (इंडिया न्यूज) himchal news: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय…