India News (इंडिया न्यूज़), Dr Rajkumar’s birth anniversary, दिल्ली: भारतीय सिनेमा के कन्नड़ स्टार को अबतक के सबसे बहुमुखी सितारों में से एक कहा जाता था। आज बुधवार, 24 अप्रैल को फैंस स्टार की पुरानी यादों से भर गए हैं। बता दें की एक्टर की पुरा नाम सिंगनल्लुरु पुट्टस्वामैया मुथुराज, जिन्हें डॉ. राजकुमार के नाम से जाना जाता है। आज एक्टर की 95वीं जयंती पर उनके फैंस उन्हें याद करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।
डॉ. राजकुमार के चार दशक से ज्यादा के शानदार करियर में उन्होंने 205 से अधिक फिल्मों में काम किया। बता दें की वह पार्श्व गायन के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले एकमात्र मुख्य एक्टर थे। डॉ. राजकुमार को 1983 में पद्म भूषण और 1995 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।
24 अप्रैल 1929 को डोड्डा गजनूर में एक कन्नड़ भाषी परिवार में जन्मे डॉ. राजकुमार ने अपने शुरुआती सालों के दौरान कंस, रावण और हिरण्यकशिपु जैसी पौराणिक किरदार निभाकर अपनी पहचान बनाई। उन्होंने स्कूली पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और 25 साल की उम्र तक छोटे-छोटे किरदार निभाए। डॉ. राजकुमार ने 1954 में पंडारी बाई और राजा सुलोचना की सह-अभिनीत फिल्म बेदारा कन्नप्पा में एहम किरदारों में अपनी शुरुआत की। उन्होंने अपना जन्मदिन क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के साथ साझा किया।
Arti Singh ने दें संगीत में की खास परफॉर्मेंस, बिग बॉस के सितारे हुए शामिल – Indianews
एक बड़े शहर पर विस्फोटित एक परमाणु बम लाखों लोगों को मार सकता है। दसियों…
India News(इंडिया न्यूज),UP Politics: यूपी में हुए उपचनाव के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया…
Sana Khan Announced Pregnancy 2nd Time: दूसरी बार मां बनने जा रही है Sana Khan
झारखंड विधानसभा चुनावी परिणामों से पहले कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को यह निर्देश दिए…
India News(इंडिया न्यूज), Delhi politics: दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार और उपराज्यपाल (एलजी) वीके…
एकनाथ शिंदे की पार्टी भी यहां से चुनाव लड़ रही है। अभी माहिम विधानसभा सीट…