Draping artist Dolly Jain has decorate Alia

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। आइवरी ऑर्गेंजा साड़ी पहने दुल्हन के जोड़े में सजी आलिया भट्ट के ब्राइडल लुक ने सभी का दिल जीत लिया है। लाल जोड़े के बजाए ऑफ वाइट कलर की साड़ी पहनकर नई दुल्हनियां आलिया ने शादी का ट्रेंड ही बदल दिया है। मगर क्या आप जानते हैं कि सब्यसाची मुखर्जी की डिजाइनर साड़ी में सजी आलिया को बॉलीवुड की फेमस ड्रेपिंग आर्टिस्ट डॉली जैन ने तैयार किया है। डॉली जैन बी-टाउन की फेमस ड्रेपिंग आर्टिस्ट हैं। उन्होंने इससे पहले कटरीना और दीपिका जैसी कई फेमस ब्राइड्स को तैयार किया है। उनके ब्राइडल लुक को इतना अच्छा बनाया है कि वह आज भी हमारी यादों में बसे हुए हैं।

आलिया भट्ट को पहनाई परफैक्ट साड़ी
अपने इस खास दिन पर बेस्ट डिजाइनर और सबसे हटकर शानदार लुक अपनाने के लिए तो आलिया की तारीफ बनती है। मगर उनकी साड़ी पहनने के तरीके ने भी कहर ढहाया है। साड़ी की डिजाइन के साथ ही उसे पहनने का शानदार तरीका भी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है।

Alia Bhatt wedding

डिजाइनर साड़ी और दुपट्टे को एलिगेंट तरीके से पहनने के लिए बी-टाउन की नई दुल्हनिया आलिया भट्ट ने बॉलीवुड की बेस्ट ड्रेपिंग आर्टिस्ट डॉली जैन को बुक किया था। डॉली ने आलिया को लुक में चार-चांद लगाकर उसे और भी शानदार बना दिया।

अंबानी परिवार की बहू कृशा शाह को पहनाया लहंगा
अनिल अंबानी और टीना अंबानी के बेटे अनमोल अंबानी हाल ही में कृशा शाह के साथ शादी के रिश्ते में बंधे हैं। अंबानी खानदान की बहू ने अपने इस खास दिन पर डिजाइनर अनामिका खन्ना द्वारा तैयार किया हैवी कढ़ाई वाला लहंगा पहना था। लहंगे के साथ उन्होंने डबल दुपट्टा भी लिया था। जिसे बड़े ही एलिगेंट लुक से ड्रेपिंग आर्टिस्ट डॉली जैन ने बांधा था।

कटरीना का लाल जोड़ा

Katrina Kaif

पिछले साल हुई बॉलवुड की सबसे बड़ी शादियों में से एक कटरीना और विक्की कौशल की शादी में कटरीना के ब्राइडल कुल को भला कोई कैसे भूल सकता है। कटरीना ने अपने इस खास दिन पर ट्रैडीशनल ब्राइडल लुक अपनाया था। कटरीना का ब्राइडल लुक एक ड्रीमी ब्राइडल लुक था। उन्हें यह खास लुक देने के पीछे भी स्टाइलिस्ट डॉली जैन है।

दीपिका पादुकोण को भी पहनाई थी चिकनकारी साड़ी

Deepika Padukoon

बॉलिवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी में भी दीपिका ने स्टाइलिंग के लिए आर्टिस्ट डॉली जैन पर भरोसा किया था। एक्ट्रेस ने वेडिंग रिसेप्शन पर अबु दानी संदीप खोसला की चिकनकारी साड़ी पहनी थी। मगर इस साड़ी में उन्हें तैयार करने वाली भी ड्रेपिंग स्टाइलिस्ट डॉली ही थी।

देश की अमीर महिला ईशा अंबानी को दिया रिच लुक

Isha Ambani

देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटी ईशा अंबानी को भी उनकी शादी के खास मौके पर डॉली जैन ने ही दुल्हन बनाया था। साथ ही शादी के सभी फंक्शन में ईशा की मां नीता अंबानी की ड्रेपिंग आर्टिस्ट डॉली जैन ही रही थी। देश की सबसे अमीर महिलाओं में से एक ईशा अंबानी ने अपनी शादी के दिन ट्रैडीशनल कढ़ाई वाला लहंगा पहना था।

Also Read: कुमार शानू ने संगीत में शिरकत की Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 15th April 2022 Written Update

Also Read: डिलीवरी के बाद काम पर लौटीं भारती12 दिन के बच्चे को घर पर छोड़कर काम पर लौटीं भारती सिंह, बोलीं- खूब रोई

Also Read: शादी से पहले आलिया के आगे रणबीर ने टेके घुटने, फैंस ने बताया ‘जोरू का गुलाम’

Also Read: कभी सलवार-सूट में नजर आने वाली सपना चौधरी, अब हो चुकी हैं एकदम बोल्ड

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube