India News (इंडिया न्यूज़), Jailer Movie, दिल्ली: साउथ इंडस्ट्री में सुपरस्टार रजनीकांत को लोग भगवान की तरह पूजते हैं। सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि की पूरी दुनिया में उनकी फैन फॉलोइंग काफी हद तक है। ऐसे में वह अपनी हालिया फिल्म जेलर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। जेलर आज यानी की 10 अगस्त को तमिल और तेलुगू भाषा में दुनियाभर में रिलीज कर दी गई है। इस का क्रेज फैंस के बीच इतना बढ़ गया है कि सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि जापान से भी एक कपल चेन्नई इस फिल्म को देखने के लिए आया है।
जापान तक गया जेलर का खुमार
जेलर के दर्शकों का प्यार बढ़ाते बढ़ाते बहुत बढ़ गया है कि जापान से एक कपल इस फिल्म के लिए भारत देश में खींच चला आता। वह तमिलनाडु पहुंच ताकि वह थलाइवा की जेलर का आनंद ले सके। सोशल मीडिया पर जापानी कपल का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह रजनीकांत को लेकर अपनी दीवानगी को जाहिर कर रहे हैं।
जापान का कपल भारत खींचा चला आया
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में जापान से आए Yasuda Hidetoshi कहते हैं कि वह जेलर देखने के लिए भारत में आए हैं। वह फिलहाल चेन्नई में रह रहे हैं ऐसे में बता दे कि इस वीडियो को रजनीकांत द्वारा शेयर किया गया है।
सिनेमाघर में फिल्म हुई रिलीज
इसके साथ ही बता दे की जेलर में रजनीकांत के अलावा तमन्ना भाटिया, शिव राजकुमार, रम्या कृष्णन, योगी बाबू से लेकर वंसत रवि जैसे कलाकार अभिनय कर रहे हैं। यह फिल्म आज यानी की 10 अगस्त को सभी सिनमाघरों में रिलीज कर दी गई है। इसके साथ ही बता दे किस फिल्म को नेल्सन दिलीप कुमार ने डायरेक्ट किया है और सेंसर बोर्ड द्वारा इस यूए सर्टिफिकेट दिया गया है।
कितनी हुई जेलर की कमाई
जेलर की पहले दिन की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करें तो एडवांस बुकिंग के आंकड़ों के मुताबिक पहले दिन फिल्म ने 42 करोड़ का बिजनेस कंप्लीट कर लिया है। एडवांस बुकिंग करीब 13 करोड़ की हुई थी। जिसके बाद आज के रिलीज को जोड़ते हुए इस आंकड़े को निकाला गया है। इसके साथ ही यह भी है कि रजनीकांत की फिल्म हिंदी में रिलीज नहीं हो रही है।
ये भी पढ़े: रियल लाइफ बूटा सिंह की कहानी जान आ जाएंगे आंखों में आंसो, प्यार के लिए हद के साथ सरहदें भी के पार