India News (इंडिया न्यूज), Shahrukh-Abbas-Mustan: बॉलीवुड के टॉप डायरेक्टर्स में से एक अब्बास-मस्तान का नाम भी शामिल होता है। दोनों ही कई हिट फिल्में साथ में दे चुके हैं। जिसमें “बाजीगर” का नाम भी शामिल है। इस फिल्म में अब्बास-मस्तान ने शाहरुख खान को कास्ट किया था। फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी। लेकिन इस फिल्म के बाद डायरेक्टर ने कभी भी शाहरुख के साथ काम नहीं किया। जिसके पीछे की वजह का खुलासा हाल में ही उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान दिया था।

  • सालों से इस वजह से साथ नहीं किया काम
  • अब्बास-मस्तान इस वजह से शाहरुख से रहे दूर
  • स्क्रिप्ट के राज से बटाया पर्दा

इस वजह से शाहरुख के साथ दोबारा नहीं किया काम

हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू के दौरान अब्बास-मस्तान ने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने शाहरुख खान के साथ “बाजीगर” के बाद कोई भी काम क्यों नहीं किया। उन्होंने बताया कि वह काफी समय से शाहरुख के साथ काम करने की प्लानिंग में लगे हुए है लेकिन शाहरुख के हिसाब से कोई भी स्क्रिप्ट मिल नहीं पा रही है।

Salman Khan firing case: मुंबई क्राइम ब्रांच ने सलमान खान के घर फायरिंग करने वाले पांचवें आरोपी को किया गिरफ्तार – Indianews

डायरेक्टर ने कहा हमने एक साथ कई मीटिंग्स की है, यहां तक की अभी हाल में ही शाहरुख के साथ हमारी एक और मीटिंग हुई थी। वह हमेशा हमसे बहुत इज्जत के साथ मिलते हैं। अपना पूरा टाइम देते हैं, उन्होंने हमें कभी भी ऐसा महसूस नहीं होने दिया कि वह पहले वाले शाहरुख नहीं रहे। हम उनके साथ बिल्कुल नॉर्मल तरीके से मिलते हैं लेकिन अभी तक साथ में काम करने के लिए कोई भी स्क्रिप्ट फाइनलाइज नहीं हो पा रही है। Shahrukh-Abbas-Mustan

इसके साथ ही अब्बास-मस्तान ने कहा शाहरुख खान से मिलने पर हमेशा से एक ही बात कहते हैं कि कुछ लाए हो लेकिन हमारे पास कुछ भी खास नहीं होता ऐसी कोई स्क्रिप्ट सामने आई नहीं रही है जो शाहरुख के हिसाब से परफेक्ट हो।

Alia Bhatt के Met Gala लुक ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल, यूजर्स ने इन एक्ट्रेर्स से किया कंपेयर – Indianews

बाजीगर में शाहरुख ने निभाया था नेगेटिव रोल Shahrukh-Abbas-Mustan

इसके साथ ही बता दे कि अब्बास-मस्तान की फिल्म बाजीगर में शाहरुख खान ने निगेटिव किरदार निभाया था। इस फिल्म के अंदर शिल्पा शेट्टी-काजोल भी नजर आए थे। फिल्म में शाहरुख खान के काम को फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया था। हीरो से विलन में बदलते हुए उन्हें फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया वहीं किंग खान पहले व्यक्ति थे जो विलेन के रूप में फैंस का भरपूर प्यार पाने में कामियाब हुए।

Lok Sabha Election: पार्टियां मुस्लिमों से वोट मांग रही लेकिन.., उद्धव गुट पर भड़के ओवैसी-Indianews