India News (इंडिया न्यूज़), Dunki, Shah Rukh Khan Reaction: बॉलीवुड के किंग यानी शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) को लेकर खबरों में छाए हुए हैं। ये फिल्म आज यानी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। शाह रूख खान के फैंस को ये फिल्म काफी पसंद आ रही है। इस फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। बता दें कि ‘डंकी’ का पहला शो सुबह 5:55 पर रखा गया, जिसके बाद अब इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहें हैं। गेटी गैलेक्सी के बाहर कुछ फैंस ने डांस किया, तो कुछ ने पटाखे छोड़े। इस पर अब शाह रुख खान ने अपने रिएक्शन दिए हैं।

गेटी गैलेक्सी के बाहर पटाखे जलाते दिखे फैंस

आपको बता दें कि फिल्म ‘डंकी’ का फैंस बड़ें ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है। फैंस की एक्साइटमेंट को देखते हुए इस फिल्म का पहला शो सुबह 5:55 बजे का रखा गया था। ऐसे में यह सिनेमा हॉल के इतिहास का सबसे पहला शो बन गया। जो लोग फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने सिनेमा हॉल पहुंचे उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिले। इन वीडियो में फैंस गेटी गैलेक्सी के बाहर पटाखे जलाते हुए दिखाई दिए। ये वीडियो सामने आने के बाद शाह रूख खान ने भी अपना रिएक्ट करते दिखे।

साल 2023 में किंग खान ने की धमाकेदार एंट्री

बता दें कि चार साल के बाद साल 2023 की शुरुआत में शाह रुख खान की फिल्म ‘पठान’ रिलीज हुई थी। इसके बाद ‘जवान’ आई, जिसको लोगों ने काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया। अब इसके बाद फिल्म ‘डंकी’ आज रिलीज हो गई है। उनकी पहली दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। अब देखना होगा कि ‘डंकी’ बॉक्स ऑफिस पर कितना क्लेकशन कर पाती है।

 

Read Also: