India News (इंडिया न्यूज़), Dunki New Posters, दिल्ली: दिवाली से ठीक 1 दिन पहले शाहरुख खान के फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दे शाहरुख खान की आने वाली फिल्म डंकी का नया पोस्टर रिलीज हो चुका है। जिसको शेयर करते हुए शाहरूख ने बहुत प्यार कैप्शन दिया है।

डंकी का नया पोस्टर हुआ रिलीज

दिवाली से ठीक एक दिन पहले, शाहरुख खान ने अपने फैंस को अपनी अगली फिल्म डंकी के दो नए पोस्टर शेयर किए है। शुक्रवार को सुपरस्टार ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा कीं। शुरुआती फ्रेम में शाहरुख को अपने सह-कलाकारों तापसी पन्नू और विक्रम कोचर के साथ स्कूटर चलाते हुए नजर आ रहे है, जबकि अनिल ग्रोवर उनके बगल में साइकिल चला रहे हैं।

साइकिल पर एक दिल के आकार का प्लेकार्ड है जिस पर लिखा है, “हैप्पी दिवाली”। पहला पोस्टर इस टेक्स्ट के साथ साझा किया गया था, “अपनों के साथ मनाएं दिवाली”। अगले पोस्टर में विक्की कौशल भी हैं। स्लाइड में शाहरुख, विक्की, तापसी, विक्रम और अनिल अपने हाथों में आईईएलटीएस की किताबें लिए एक ब्लैकबोर्ड के सामने खड़े हैं। दूसरे पोस्टर पर लिखा है, “ये नया साल अपनों के नाल।” शाहरुख खान ने कैप्शन में लिखा, ”बिना ऐसी फैमिली के, कैसी होगी दिवाली और कैसा होगा न्यू ईयर? असली मजा तो साथ चलें, साथ रुकें और साथ ही सेलिब्रेट करने में हैं। … डंकी की पूरी दुनिया है ये उल्लू दे पत्थे!”

 

ये भी पढ़े: