India News (इंडिया न्यूज़), Dunki Main Tera Rasta Dekhunga Song: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) को लेकर खबरों में बने हुए हैं। 21 दिसंबर को रिलीज हुई ‘डंकी’ को लोग काफी पसंद कर रहें हैं। इमोशनल, कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर फिल्म ‘डंकी’ सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है। इस बीच फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए शाहरुख खान की ‘डंकी’ का लेटेस्ट सॉन्ग ‘मैं तेरा रास्ता देखूंगा’ (Main Tera Rasta Dekhunga) को रिलीज कर दिया गया है। इस गाने का वीडियो रिलीज करने के साथ शाहरूख खान ने सोशल मीडिया पर एक बड़ी बात भी लिखी है।
‘डंकी’ का नया गाना आया सामने
आपको बता दें कि ‘डंकी’ को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। साथ ही इस फिल्म के गाने भी लोगों का मनोरंजन कर रहें हैं। ऑडियो वर्जन में शाहरुख की ‘डंकी’ की प्लेलिस्ट पहले ही सामने आ चुकी है, जिसको फैंस ने काफी सराहा है। अब फिल्म की रिलीज के 7 दिन बाद इसका मोस्ट पॉपुलर सैड सॉन्ग ‘मैं तेरा रास्ता देखूंगा’ का वीडियो रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
इस पोस्ट को शेयर करने के साथ शाहरुख खान ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “इस गाने में डंकी की जर्नी के दिल छूने वाले इमोशनल मोमेंट मौजूद हैं। हार्डी और मन्नू के अद्भुत प्रेम की झलक भी इस गाने में आपको देखने को मिल जाएगी। इसे सुनना जरूर और इस गाने की पूरी कहानी जानने के लिए थिएटर में आना जरूर, मैं आपका रास्ता देखूंगा।”
इस गाने के मेकर्स की शाहरुख खान ने की तारीफ
इसके साथ ही शाहरुख खान ने ‘डंकी’ के ‘मैं तेरा रास्ता देखूंगा’ गाने के मेकर्स की टीम की जमकर तारीफ की है। इस दौरान शाहरुख ने म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम, अमिताभ भट्टाचार्य, सिंगर विशाल दद्धलानी, शादाब फरीदी और अल्तमश फरीदी की इस गाने को बनाने के लिए प्रशंसा की है।
Read Also:
- Salman Khan Birthday: Karan Johar ने सलमान खान को किया बर्थडे विश, साथ काम करने का किया कन्फर्मेशन । Salman Khan Birthday: Karan Johar wishes Salman Khan on his birthday, confirms working with him (indianews.in)
- Rajinikanth की पत्नी Latha ने धोखाधड़ी के लगे आरोप पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मेरे लिए ये बेहद….’ । Rajinikanth’s wife Latha broke her silence on the allegation of cheating (indianews.in)
- Salman Khan Birthday: सलमान खान की बर्थडे पार्टी में रितेश-जेनेलिया, नेहा धूपिया समेत कई सितारों ने की जमकर मस्ती, देखें तस्वीरें । Salman Khan Birthday: Many stars including Riteish-Genelia, Neha Dhupia had a lot of fun at Salman Khan’s birthday party, see photos (indianews.in)