India News ( इंडिया न्यूज़ ), Dunki vs Salaar, दिल्ली: दर्शकों की पसंदीदा दो सितारे जिनकी फ़िल्में साथ में रिलीज हुई और यह कंपटीशन शुरू हो गया कि किसकी फिल्म में कितना दाम है। हम बात कर रहे हैं शाहरुख खान और प्रभास की जिनकी फिल्म 21 और 22 दिसंबर को रिलीज हुई है। शाहरुख की इस साल की तीसरी फिल्म डंकी रिलीज के साथ ही फैंस काफी पसंद कर रहे है और पॉजिटिव रिएक्शन देखते हुए सभी फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। दूसरी ही तरफ 22 दिसंबर को रिलीज हुई सालार प्रभास की इस साल की सबसे बड़ी फिल्म है। जिसके लिए फैंस का रुझान काफी अच्छा आ रहा है। ऐसे में जाने वाली बात यह है कि दोनों में से कड़ा मुकाबला कौन दे रही है।
डंकी ने की इतनी कमाई
शाहरुख खान की फिल्म डंकी की बात करें तो उन्होंने ओपनिंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में ग्लोबल 58 करोड रुपए कमाए थे। जिसकी जानकारी गौरी खान ने अपने सोशल मीडिया पर दी, रिपोर्ट के मुताबिक डंकी ने 29 करोड़ इंडिया से और 12.97 करोड़ बाकी भाषा में रिलीज हुई अपनी फिल्म से पहले दिन कमाए थे। जो उनका डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है। वहीं अब विकेंड पर फिल्म की कमाई के दोगने होने की बात की जा रही है।
सालार ने कमाई से तोड़े रिकोर्ट
प्रभास की सलार 22 दिसंबर को रिलीज हुई थी और रिलीज के साथ ही फैंस ने बेस्ट मनाते हुए फिल्म की काफी तारीफ की कमाई की बात की जाए तो एडवांस बुकिंग के मामले में भी फिल्म ने काफी रिकॉर्ड तोड़े थे। एडवांस बुकिंग को देखते हुए हिसाब लगाया जाए तो सालार अभी से ही 135 करोड़ की कमाई कर चुकी है। जो उसने ग्लोबल की है। वहीं विकेंड की बात की जाएं तो फिल्म से और भी ज्यादा की उम्मीद लगाई जा रही है।
फैंस ने की तारीफ
फैंस की तारीफ की बात की जाए तो शाहरुख और प्रभास दोनों के ही फैन बेस बिल्कुल अलग है। शाहरुख के फैन शाहरुख को लेकर काफी पजेसिव है और उनकी फिल्मों को देखकर अहमियत देते हैं। वही प्रभास आज की युवा है और उनकी फिल्म की कहानी लोगों को अपनी तरफ खींच रही है।
आखिरी में बताए तो अब तक के आंकडे ये साफ कर रहे है कि प्रभास फिल्म की कमाई के मामले में शाहरुख को कड़ी टक्कर दे रहे है और इस कमाई को देखते हुए शाहरुख जल्द ही पीछे हो जाएगे।
ये भी पढ़े:
- Jacqueline-Sukesh: मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुकेश चंद्रशेखर के गुनाहों से उठेगा पर्दा, जैकलीन ने किया बड़ा खुलासा
- Suryakumar Yadav: टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को लगा झटका, ये स्टार खिलाड़ी फरवरी तक हुआ बाहर
- Delhi Pollution: प्रदूषण ने दिल्लीवालों की फिर बढ़ाई टेंशन, GRAP-3 लागू, जानें किन कामों…