India News (इंडिया न्यूज़), Elvish Urvashi , दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट एलविश यादव अपने काम को लेकर अकसर सुर्खियों में छाए रहते हैं। वे जल्द ही एक गाना लेकर आ रहे हैं। और दिलचस्प बात ये है कि इस गाने में उनके साथ उर्वशी रौतेला नजर आएंगी। दोनो को साथ में काम करने को लेकर दोनो के फैंस काफी एक्साइटेड है। दरअसल उर्वशी ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाया है। जिसमें वह बाथरोब पहने नजर आ रही है और उनका हेयर स्टाइलिंग हो रहा है। साथ ही उनको फोन से एल्विस के गानों की लिरिक्स याद करते भी देखा जा सकता हैं।
राव साहब ने भी शेयर कि उर्वशी की स्टोरी
वीडियो शेयर करते हुए उर्वशी ने लिखा लिरिक्स याद कर रही हूं, अपने हीरो एल्विश यादव के लिए, थैंकयू। वही उर्वशी के इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए एल्विश ने कहा राव साहब ही राव साहब हो रही है। इतना ही नहीं हाल ही में एल्विश शूटिंग के लिए थाईलैंड भी गए हुए थे। वहां से आने के बाद उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर भी देखा गया था। वहीं बीते दिन उन्होंने शहनाज गिल के देसी शो में एक्ट्रेस के साथ शूट भी किया था। जिसको एपिसोड को देखने के लिए उनके फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है।
एलविश यादव ने तोड़ा बिग बॉस का रिकार्ड
एलविश यादव ने बिग बॉस ओटीटी 2 की ट्रॉफी जीत कर इतिहास बनाया है। आज तक कभी भी किसी वाइल्ड कार्ड एंट्री ने बिग बॉस का शो नहीं जीता था। और एलविश व्हाइड कार्ड बनकर आए थे और पिछले 17 साल का रिकॉर्ड तोड़ कर गए है। साथ ही उन्होंने शो से ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए भी जीते हैं।
ये भी पढ़े –
- अफ्रीकन यूनियन को बनाया गया G-20 का स्थाई सदस्य, पीएम मोदी हाथ मिलाने बढ़े लेकिन उन्होंने गले लगा लिया
- Shehnaaz Gill के शो में दिखेंगे Elvish Yadav, वीडियो देख बोले लोग- भाई नर्वस लग रहे हो