India News (इंडिया न्यूज़), Elvish Yadav, दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी 2 और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर एलविश यादव इन दिनों विवादों के बीच घिरे हुए हैं। एलविश यादव के ऊपर रेव पार्टी और सांपों का शहर सप्लाई करने का आरोप लगाया गया है हालांकि एलविश ने इन सभी आरोपी को खारिज किया है। वहीं शनिवार की रात राजस्थान के कोटा से एलविश यादव को पुलिस हिरासत में भी लिया गया। फिर नोएडा पुलिस से बातचीत के बाद राजस्थान पुलिस ने एलविश यादव को छोड़ दिया।
विवादों के बीच शेयर की तस्वीर
वही विवादों के आलम के बीच एलविश यादव अपने सोशल मीडिया पर एक नई तस्वीर शेयर की है। फोटो में एलविश सड़क के बीच में कार के पास पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना हुआ है। इसके साथ ही ब्लैक सनग्लासेस को भी लगाया है। तस्वीर की सोशल मीडिया पर आने के बाद ही ये तेजी से वायरल हो रही है।
कोटा में हुआ क्या?
कोटा के मामले की बात की जाए तो शनिवार को कोटा से एल्विस यादव को पुलिस हिरासत में लिया गया था। फिर उनसे पूछताछ की गई कुछ देर बाद ही उन्हें छोड़ दिया गया। सुकेत थाना अधिकारी विष्णु सिंह ने बताया कि एलविश कोटा ग्रामीण में अपनी कार से निकल रहे थे। वहीं एलविश सिंह ने पूछताछ में बताया कि वह मुंबई से दिल्ली जा रहे हैं। इस दौरान उनके साथ तीन लोग और थे। फिर राजस्थान पुलिस ने यह सूचना नोएडा पुलिस को दी वहां से पता चला कि वह वांटेड नहीं है, इसलिए उन्हें जाने दिया गया।
ये भी पढे़:
- Happy Birthday Athiya Shetty: 31वें जन्मदिन पर पति ने शेयर की खास तस्वीर, अथिया ने भी लुटाया प्यार
- Yuvraj-Dhoni: धोनी पर आया युवराज सिंह का बड़ा बयान, क्रिकेट जगत में मची सनसनी
- MBBS In Hindi: मेडिकल कॉलेजों को नए निर्देश, जानें पूरी जानकारी