India News (इंडिया न्यूज़), Elvish Yadav Snake Venom Case: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और फेमस युट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इसके साथ ही कई बार सुर्खियों में बने नजर आए। अब एक बार फिर विवादों के चलते जबरदस्त चर्चा में बने हुए हैं। उनको गिरफ्तार किए जाने की मांग की जा रही है। बता दें कि बीजेपी सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi) ने एल्विश यादव के ऊपर कई आरोप लगाए हैं।
दरअसल, मेनका गांधी के द्वारा संचालित संस्था पीपल फॉर एनिमल्स की शिकायत पर एल्विश यादव के 5 साथियों को नोएडा पुलिस ने अरेस्ट किया है। इसके बाद एल्विश यादव पर एफआईआर भी की गई है। अब इस मामले पर मेनका की मांग है कि जल्द से जल्द एल्विश यादव को भी अरेस्ट किया जाए। इसके बाद एल्विश यादव ने ट्विटर पर मेनका पर तीखी टिप्पणी करते हुए पलटवार किया है।
एल्विश यादव ने मेनका गांधी से माफी की मांग
आपको बता दें कि फेमस युट्यूबर एल्विश यादव ने ट्विटर पर मेनका गांधी के बयान को शेयर करते हुए तीखी टिप्पणी की है। जिसमें उन्होंने लिखा, “यह चौंकाने वाला है कि ऐसे लोग इतनी बड़ी पोस्ट पर बैठे हैं। जिस हिसाब से इल्जाम लगाए हैं, मैडम उस हिसाब से माफी भी तैयार रखें।”
मनेका गांधी पर एल्विश यादव का पलटवार
इसके अलावा एल्विश यादव ने एक और ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “इस्कॉन पर इल्जाम लगा दो, मुझ पर लगा दो, ऐसे मिलती है टिकट लोक सभा की? #shameonmanekagandhi”
मेनका गांधी ने एल्विश यादव पर लगाए ये आरोप
इसके साथ ही जिस वीडियो को एल्विश यादव ने शेयर किया है, उस वीडियों में मेनका गांधी ने प्रेस से बातचीत में आरोप लगाए और कहा, “ये जो बंदा है, इसके ऊपर हमारी नजर बहुत दिनों से है, क्योंकि ये जो फोटो, वीडियो खींचता है और यूट्यूब पर लगाता है, उसमें वो सांप अक्सर पहनता है। ये सारे के सारे सांप स्वदेशी प्रजातियां हैं। इनमें पायथन हैं और कोबरा हैं।” उन्होंने ये भी आरोप लगाए हैं कि ये इनका जहर बेचता है। ये गुड़गांव और नोएडा में बेचता है।
मेनका गांधी की टीम ने ऐसे पकड़ा एल्विश को
मेनका गांधी ने ये भी बताया कि कैसे उनकी टीम ने एल्विश को पकड़ा है। उन्होंने बताया कि ट्रैप के लिए हमने उनको ही फोन करके कहा कि हम पार्टी कर रहें हैं, आप अपने लोगों को भेजिए। पहले उसने लोगों को भेजा ये देखने के लिए कि ये ट्रैप है या सही है। जब उसको लगा कि ये सही है, तो सांपों और जहर के साथ 5 लोगों को भेजा।
मेनका ने ये भी बताया कि ये जुर्म है। इनको लेने के लिए, इस्तेमाल करने के लिए 7 साल की सजा है, संगीन जुर्म माना जाता है। मेनका का कहना है कि ये काम वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो का है। उन्होंने आरोप लगाया कि ये एजेंसी टोटल फेल है।
Read Also:
- बेटी पर जमकर प्यार बरसाती दिखीं Bipasha Basu, क्यूट वीडियो किया शेयर (indianews.in)
- Mrunal Thakur: मृणाल ठाकुर करने जा रही हैं शादी, इस साउथ एक्टर संग लेंगी सात फेरे (indianews.in)
- Shah Rukh Khan के बर्थडे बैश से Kareena Kapoor ने शेयर की फोटोज, करिश्मा कपूर ने भी ढाया कहर (indianews.in)