India News (इंडिया न्यूज़), Elvish Yadav-FIR, दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव और उनके पांच सहयोगियों पर सांपों की तस्करी को लेकर FIR को दर्ज किया गया था। वहीं नोएडा पुलिस ने यह FIR शिकायत मिलने के बाद दर्ज की थी। पुलिस को सेक्टर-49 में रेड के बाद इनके पास से 20 एमएल सांप का जहर और 9 जहरीले सांप भी बरामद हुए हैं, जिनका इस्तेमाल रेव पार्टियों के लिए किया जा रहा था। वहीं जीवों के बरामद होने के बाद उनके खिलाफ वन्यजीव संरक्षण से जुड़े मामले के तहत कार्रवाई को शुरू किया गया।
जिसपर, पुलिस का कहना है कि वह एल्विश से संपर्क नहीं कर पा रही है। वहीं एल्विश की तलाश के लिए पुलिस लगातार अपनी टीम के साथ छापेमारी कर रही है। फिलहाल तीन राज्यों में छापेमारी चल रही है। पुलिस ने बताया है कि इनके पास से जो जहर बरामद हुआ है, उसे जांच के लिए एसएसएल के पास भेजा जाना है। पुलिस को इनके पास से पांच कोबरा, एक अजगर, एक दो-मुंह वाला सांप और एक रेट स्नेक बरामद किए गए थे। पुलिस ने इन सभी सांपों को अपने कब्जे में ले लिया है। लेकिन इस सभी चीजों के बीच एलविश ने अपनी सफाई देते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
बता दें कि मामले के सामने आने के बाद एल्विश यादव ने सफाई देते हुए वीडियो पोस्ट में कहा, “मैं सुबह उठा, मैंने मीडिया में न्यूज देखी कि एल्विश यादव नशीले पदार्थ के बिजनेस में शामिल हैं। वो अरेस्ट हो गए हैं। मैं बता दूं कि मेरे खिलाफ जितने भी चीजें चल रही हैं। वो फेक हैं और मेरा इसमें कोई लेना देना नहीं है।” एल्विश ने आगे कहा, “मुझे लेकर जो भी बातें की जा रही हैं, उसमें किसी तरह की सच्चाई नहीं है। आरोपों में मेरा नाम खराब न करें। मैं यूपी पुलिस के साथ सहयोग करने को तैयार हूं। अगर 1% मेरे खिलाफ आरोप साबित हुए, तो मैं जिम्मेदारी लूंगा।”
ये भी पढे़:
India News Delhi (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच GRAP-4 प्रतिबंध…
PKL-11: दबंग दिल्ली केसी ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में शनिवार को खेले गए प्रो कबड्डी…
India News Delhi (इंडिया न्यूज),Delhi-NCR GRAP-4 Implemented: देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर गैस…
Jharkhand BJP: झारखंड भाजपा को एक सोशल मीडिया पोस्ट हटाने के लिए कहा गया है,…
India News (इंडिया न्यूज),Cm yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र में चौथे…
Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने सीएम योगी के इस बयान पर अपनी राय देते हुए…