India News (इंडिया न्यूज़), Elvish Yadav Snake Venom Case: यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने सांप के जहर मामले में पुलिस के सामने पेश होने के लिए नोटिस दिया है। इस मामले में मंगलवार शाम तक नोएडा पुलिस को गिरफ्तार पांचों आरोपियों की पुलिस कस्टडी रिमांड मिल सकती है।
बता दें कि नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ रेव पार्टी में कथित तौर पर सांप के जहर का इस्तेमाल करने के लिए 3 नवंबर को वन्यजीव (संरक्षण) कानून और भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी।
पुलिस के अनुसार, तीन नवंबर को पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से पांच कोबरा समेत नौ सांपों को छुड़ाया गया और सांप का 20 मिलीलीटर संदिग्ध जहर भी बरामद किया गया।
पुलिस ने कहा कि वे पूरे प्रकरण में एल्विश यादव की भूमिका की जांच कर रहे हैं। एल्विश तीन नवंबर को घटनास्थल पर नहीं पाया गया था।
वहीं एल्विश यादव ने अपने खिलाफ सभी आरोपों से खारीज किया और पुलिस जांच में सहयोग करने की बात कही। यह मामला पशु अधिकार समूह पीएफए (पीपुल फॉर एनिमल्स) के एक अधिकारी की शिकायत पर दर्ज किया गया।
पीएफए अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता मेनका गांधी ने अवैध रूप से सांप का जहर बेचने में एल्विश यादव की संलिप्तता का आरोप लगाया था और उसे तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की थी। राजस्थान के कोटा में चार नवंबर को पुलिस ने एल्विश को उस वक्त पूछताछ के लिए कुछ देर रोका था जब वह अपने दोस्तों के साथ एक कार में यात्रा कर रहे थे। कोटा में स्थानीय पुलिस ने बताया कि यह पता चला कि नोएडा में उनके खिलाफ एक मामला दर्ज है और इसलिए नोएडा पुलिस से संपर्क किया गया था।
क्या आपने कभी सोच है कि आजीवन कारावास की सजा सिर्फ 14 से 20 साल…
EPFO Rules Changed: साल 2025 में EPFO से जुड़े अहम बदलावों को किया गया लागू,…
India News (इंडिया न्यूज) Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: श्रावस्ती पहुंचे उत्तर प्रदेश के ने बड़ा दावा किया कि…
India News (इंडिया न्यूज)up news: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड लोगों को कंपकंपा रही…
India News(इंडिया न्यूज)Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर में पुलिस ने फर्जी डिग्री बनाने वाले एक…