India News (इंडिया न्यूज़), 51th International Emmy Awards 2023 List: इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स (International Emmy Awards) को टेलीविजन की दुनिया का सबसे सम्मानित पुरस्कार माना जाता है। सोमवार, 20 नवंबर की रात न्यूयॉर्क में इस साल के 51वें एमी अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया गया। यहां आर्ट और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से 20 देशों के 56 उम्मीदवारों को 14 अलग-अलग कैटेगरी के लिए एमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
रिपोर्टस के अनुसार, एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेशन्स की घोषणा 26 सितंबर, 2023 को की गई थी। दुनियाभर से आए नॉमिनेशन्स में भारत की तरफ से भी कई शोज और एक्टर्स को एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेट किया गया था। इसमें वीर दास की कॉमेडी सीरीज- वीर दास लैंडिंग, जिम सर्भ की ‘रॉकेट बॉइज’ और शेफाली शाह की ‘दिल्ली क्राइम 2’ का नाम शामिल है। इनमें वीर दास को कॉमेडी कैटेगरी में अवॉर्ड मिला। इसके साथ ही कई अन्य लोगों को अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड दिया गया।
जिम सर्भ को सोनी लिव की इंडियन एयरोस्पेस ड्रामा सीरीज रॉकेट बॉयज में उनके लीडिंग रोल के लिए नॉमिनेट किया गया था, लेकिन वो इस पुरस्कार को जीतने में नाकाम रहे। बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में शेफाली शाह का नाम नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल था। लेकिन वो भी इस साल का एमी अवॉर्ड अपने नाम करने से चूक गईं। बता दें कि साल 2020 में भारत की तरफ से दिल्ली क्राइम के पहले सीजन के लिए शेफाली शाह को एमी पुरस्कार मिला था।
Read Also:
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…