India News (इंडिया न्यूज़), 51th International Emmy Awards 2023 List: इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स (International Emmy Awards) को टेलीविजन की दुनिया का सबसे सम्मानित पुरस्कार माना जाता है। सोमवार, 20 नवंबर की रात न्यूयॉर्क में इस साल के 51वें एमी अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया गया। यहां आर्ट और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से 20 देशों के 56 उम्मीदवारों को 14 अलग-अलग कैटेगरी के लिए एमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इंडिया से नॉमिनेशन में थे ये सितारे

रिपोर्टस के अनुसार, एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेशन्स की घोषणा 26 सितंबर, 2023 को की गई थी। दुनियाभर से आए नॉमिनेशन्स में भारत की तरफ से भी कई शोज और एक्टर्स को एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेट किया गया था। इसमें वीर दास की कॉमेडी सीरीज- वीर दास लैंडिंग, जिम सर्भ की ‘रॉकेट बॉइज’ और शेफाली शाह की ‘दिल्ली क्राइम 2’ का नाम शामिल है। इनमें वीर दास को कॉमेडी कैटेगरी में अवॉर्ड मिला। इसके साथ ही कई अन्य लोगों को अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड दिया गया।

एमी अवॉर्ड विनर्स की लिस्ट

  • बेस्ट एक्टर का पुरस्कार द रिस्पांडर टीवी सीरीज के लिए मार्टिन फ्रीमैन को दिया है।
  • बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मैक्सिकन स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ला काइडा डाइव के लिए कार्ला सूजा ने जीता।
  • बेस्ट डॉक्यूमेंट्री पुरस्कार मरियोपोल: द पीपल्स स्टोरी को मिला है।
  • बेस्ट ड्रामा सीरीज पुरस्कार: जर्मन वेब सीरीज द इंप्रेस ने अपने नाम किया।
  • सर्वश्रेष्ठ टीवी मूवी और मिनी सीरीज के लिए ला कैडा को एमी पुरस्कार मिला है।
  • सर्वश्रेष्ठ टेलेनोवेला पुरस्कार यार्गी (फैमिली सीक्रेट्स) ने जीता है।
  • बेस्ट यूनिक कॉमेडी के लिए भारत के मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन वीर दास को वीर दास: लैंडिंग शो के लिए पुरस्कार मिला।
  • बेस्ट किड्स लाइव एक्शन के लिए नेटफ्लिक्स की ड्रामा सीरीज हार्टब्रेक हाई को पुरस्कार दिया गया।
  • बेस्ट किड्स फैक्चुअल और एंटरटेनमेंट के लिए बिल्ट टू सर्वाइव ने पुरस्कार जीता।
  • बेस्ट किड्स एनिमेशन के लिए मैजिक लाइट पिक्चर्स द्वारा निर्मित द स्मेड्स एंड दा स्मूज को एमी पुरस्कार दिया गया।
  • बेस्ट शॉर्ट फॉर्म सीरीज के लिए डेस जेन्स बिएन ऑर्डिनेयर्स (ए वेरी ऑर्डिनरी वर्ल्ड) ने पुरस्कार जीता।
  • बेस्ट नॉन स्क्रिप्टेड एंटरटेनमेंट के लिए ब्राजीलियाई रियलिटी शो ए पोंटे – द ब्रिज ब्राजील को पुरस्कार दिया गया।
  • बेस्ट स्पोर्ट्स डॉक्यूमेंट्री के लिए हार्ले एंड कत्या को एमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • बेस्ट आर्ट्स प्रोग्रामिंग के लिए कनाडाई डॉक्यूमेंट्री फिल्म है बफी सेनट मैरी: कैरी इट ऑन ने एमी पुरस्कार अपने नाम किया।
  • बालाजी टेलीफिल्म्स की सह-संस्थापक एकता कपूर को 2023 एमी अवॉर्ड्स में इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री में उनके कंट्रीब्यूशन के लिए डायरेक्टरेट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

इन भारतीय कलाकारों को नहीं मिला एमी पुरस्कार

जिम सर्भ को सोनी लिव की इंडियन एयरोस्पेस ड्रामा सीरीज रॉकेट बॉयज में उनके लीडिंग रोल के लिए नॉमिनेट किया गया था, लेकिन वो इस पुरस्कार को जीतने में नाकाम रहे। बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में शेफाली शाह का नाम नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल था। लेकिन वो भी इस साल का एमी अवॉर्ड अपने नाम करने से चूक गईं। बता दें कि साल 2020 में भारत की तरफ से दिल्ली क्राइम के पहले सीजन के लिए शेफाली शाह को एमी पुरस्कार मिला था।

 

Read Also: