India News (इंडिया न्यूज़), Emraan Hashmi in Politics: ‘सीरियल किसर’ की छवि रखने वाले एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) अब इस टैग को पीछे छोड़ चुके हैं। टाइगर 3 फिल्म में नेगेटिव भूमिका में दिखे इमरान हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो की फिल्म ए वतन मेरे वतन में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले राजनेता राम मनोहर लोहिया की भूमिका में नजर आए। आगामी दिनों में वह पैन इंडिया फिल्म गुड़ाचारी 2 (जी2) और दे काल हिम ओजी में दिखेंगे। अब इसी बीच इमरान हाशमी ने राजनीति में आने की बात का खुलासा किया है।

राजनीति में आने को लेकर इमरान हाशमी ने किया खुलासा

हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर इमरान हाशमी से बातचीत के दौरान पूछा गया कि अब भारतीय राजनीति से जुड़े किसी और व्यक्ति का रोल करना चाहेंगे? तो इस पर उन्होंने कहा, “मुझे राजनीति में उतनी रुचि नहीं है, न ही इतना ज्ञान है, लेकिन जब कोई निर्देशक या लेखक मेरे पास आता है, तो यह मेरी ड्यूटी बनती है कि मैं उस व्यक्ति के बारे में जानूं। अगर कोई ऐसी कहानी मुझे ऑफर होगा, जो मैं जिस किस्म के रोल करता आ रहा हूं, उस स्टीरियोटाइप को तोड़ेगा, तो बिल्कुल करूंगा।”

कड़ाके की ठंड में Disha Patani ने Kalki 2898 AD के सेट से दिखाई झलक, प्रभास संग इटली की सड़कों पर दिए पोज – India News

इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि राजनीति में आपकी दिलचस्पी ना होने के पीछे कोई खास वजह है? इस पर इमरान हाशमी ने कहा, “यह रुझान की बात होती है। व्यक्तित्व के अनुसार आपको कुछ चीजें पसंद होती हैं, कुछ नहीं। मैंने कभी राजनीति में आने के बारे में नहीं सोचा, लेकिन कहते हैं कि कभी किसी चीज को ना नहीं कहना चाहिए। अगर भविष्य में मुझे लगा कि राजनीति की ओर रुझान बढ़ रहा है, तो अपने दर्शकों के लिए कुछ करना चाहूंगा, जिन्होंने इतना प्यार दिया है। कलाकार जब राजनीति में जाते हैं, तो उन पर उस जनता की जिम्मेदारी होती है, जिसकी वजह से वह कलाकार बने हैं। राजनीति में यह सोचकर नहीं जाना चाहिए कि इससे करियर में मदद मिलेगी।”

Ranbir Kapoor की Ramayana की स्टारकास्ट का हुआ खुलासा, सुभाष घई ने निर्देशक की घोषणा से पहले लगाई मोहर – India News